CBSE Board Exam 2025: कक्षा 10वीं और 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम जनवरी में, जानें तारीख

बोर्ड ने एकेडमिक वेबसाइट पर कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के सैंपल पेपर जारी कर दिए हैं। छात्र cbseacademic.nic.in से सैंपल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं

0
53

सेंट्रल बोर्ड ऑफ एजुकेशन यानी CBSE (CBSE Board Exam 2025) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम की घोषणा कर दी है। ऐसे में जो छात्र इस बार बोर्ड एग्जाम में शामिल होने जा रहे हैं वे इन तारीखों को देख सकते हैं। सीबीएसई ने सर्कुलर जारी कर इसकी जानकारी दी है। सर्कुलर के मुताबिक, सीबीएसई कक्षा 10 और 12 बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं और इंटरनल असेसमेंट (IA) 1 जनवरी से आयोजित किए जाएंगे, और थ्योरी पेपर 15 फरवरी, 2025 से शुरू होंगे।

अब इसके बाद बोर्ड एग्जाम की डेटशीट का इंतजार है। पिछले रुझानों के मानें तो, थ्योरी पेपर के लिए सीबीएसई टाइमटेबल दिसंबर में जारी होने की संभावना है। सीबीएसई ने हाल ही में कहा है कि बोर्ड परीक्षाओं के लिए पात्र होने के लिए छात्रों को कम से कम 75 प्रतिशत उपस्थिति बनाए रखना अनिवार्य है।

सीबीएसई ने मामले में कहा, “बोर्ड केवल मेडिकल इमरजेंसी कंडीशन, नेशनल या इंटरनेशनल स्पोर्ट्स आयोजनों में भागीदारी और अन्य गंभीर कारणों जैसे मामलों में 25% की छूट प्रदान करता है, बशर्ते जरूरी डाक्यूमेंट पेश किए जाएं।”

ये भी पढ़ें:  Cyclone Dana Live Update: 125 किमी की रफ्तार से ओडिशा और बंगाल की तरफ बढ़ा साइक्लोन ‘दाना’, जानें अबतक का पूरा अपडेट

सैंपल पेपर हुआ जारी
बोर्ड ने एकेडमिक वेबसाइट पर कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के सैंपल पेपर जारी कर दिए हैं। छात्र cbseacademic.nic.in से सैंपल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं और अभ्यास के लिए उनका उपयोग कर सकते हैं और परीक्षा की मार्किंग स्कीम और पैटर्न और टेस्ट में पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार को समझ सकते हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।