अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो आपके लिए बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन (BTSC Recruitment 2025) ने सुनहरा मौका दिया है। इच्छुक उम्मीदवार btsc.bihar.gov.in पर जाकर 1 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। बिहार में 10,000 से अधिक पदों पर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर और टेक्नीशियन की भर्ती निकली है। वहीं, इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को 15 हजार 600 से लेकर 67 हजार रुपये प्रति माह तक की सैलरी मिलेगी।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास MBBS की डिग्री होनी चाहिए, साथ ही संबंधित क्षेत्र में PG डिग्री, डिप्लोमा और 12 महीने की इंटर्नशिप ट्रेनिंग जरूरी है। वहीं, उम्र सीमा की बात करें तो सामान्य वर्ग (पुरुष) के लिए 18 से 37 वर्ष, सामान्य वर्ग (महिला) के लिए 18 से 40 वर्ष और OBC, EBC, SC/ST (पुरुष एवं महिला) के लिए 18 से 40 वर्ष तय की गई है।
आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि SC/ST/PWD कैंडिडेट्स को 150 रुपये व सभी महिला उम्मीदवार (केवल बिहार राज्य) को 150 रुपये और दूसरे राज्य के उम्मीदवारों को 600 रुपये का शुल्क देना होगा। हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें
ये भी पढ़ें: ट्रेन हाईजैक के बाद, बलूच आर्मी का पाकिस्तानी सेना पर बड़ा हमला, देखें VIDEO
कैसे करें अप्लाई
सबसे पहले BTSC की आधिकारिक वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाएं. होमपेज पर “Register” या “New Registration” के विकल्प पर क्लिक करें। “Apply Now” पर क्लिक करके आवश्यक डिटेल्स भरें। मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क जमा करें। फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के लिए उसकी एक कॉपी सेव कर लें।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।