पेपर लीक बिल लोकसभा में पास, इन 15 गड़बड़‍ियों पर होगी जेल, जानें बिल के बारें में सबकुछ

अगर किसी गड़बड़ी में परीक्षा सेंटर की भूमिका पाई जाती है तो उस सेंटर को 4 साल के लिए सस्‍पेंड किया जाएगा।  इसके अलावा परीक्षा में गड़बड़ी कराने में मिलीभगत पाए जाने पर सेंट्रल एजेंसी पर भी 1 करोड़ तक का जुर्माना लगेगा।

0
308

केंद्र सरकार ने सरकारी भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक (Paper Leak Bill) या नकल जैसी गड़बड़‍ियों पर लगाम लगाने के लिए 5 फरवरी को लोकसभा में एक विधेयक पेश किया। यह बिल लोकसभा में पास हो गया है और अब इसे राज्‍यसभा में पेश किया जाएगा। इसमें परीक्षाओं में गड़बड़ी करने वालों और संगठनों के लिए कम से कम 3 साल और अधिकतम 10 साल की जेल की सजा और 1 करोड़ रुपए तक के जुर्माने का प्रावधान है।

यह बिल कानून बनता है तो पुलिस को बिना किसी वारंट के संदिग्धों को गिरफ्तार करने का अधिकार होगा। आरोपियों को जमानत नहीं मिलेगी और इन अपराधों को समझौते से नहीं सुलझाया जा सकेगा। बिल में बताए गए किसी भी अपराध की जांच पुलिस उपाधीक्षक या सहायक पुलिस आयुक्त के पद से नीचे का अधिकारी नहीं करेगा। इस बिल में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC), कर्मचारी चयन आयोग (SSC), रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB), बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) और राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षाओं को शामिल किया गया है।

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड विधानसभा में Uniform Civil Code बिल पेश, जानें UCC की 10 बड़ी बातें?

परीक्षा सेंटर पर होगी कार्रवाई 
अगर किसी गड़बड़ी में परीक्षा सेंटर की भूमिका पाई जाती है तो उस सेंटर को 4 साल के लिए सस्‍पेंड किया जाएगा।  इसके अलावा परीक्षा में गड़बड़ी कराने में मिलीभगत पाए जाने पर सेंट्रल एजेंसी पर भी 1 करोड़ तक का जुर्माना लगेगा। बिल में जेल की सजा का भी प्रावधान है।

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने ये विधेयक लोकसभा में पेश किया। उन्‍होंने कहा, ‘अभी केंद्र सरकार और उसकी एजेंसियों के पास परीक्षाओं में पेपर लीक या नकल जैसे अपराधों से निपटने के लिए कोई ठोस कानून नहीं है। इसलिए यह जरूरी है कि परीक्षा प्रणाली की कमजोरियों का फायदा उठाने वालों की पहचान की जाए और उनसे सख्‍ती से निपटा जाए।’

ये भी पढ़ें: चिली में 14 साल बाद आई बड़ी तबाही, 120 लोगों की मौत, हजारों लोग बेघर, देखें तस्वीरें

 इन 15 में गड़बड़‍ियों पर होगी जेल

  1. आंसर-की या पेपर लीक में दूसरे लोगों के साथ आपकी मिलीभगत होने पर।
  2. क्वेश्चन पेपर या आंसर-की लीक करने पर।
  3. बिना अधिकार प्रश्नपत्र या ओएमआर शीट देखने या अपने पास रखने पर।
  4. परीक्षा के दौरान किसी भी अनधिकृत व्यक्ति द्वारा एक या ज्यादा सवालों के उत्तर बताने पर।
  5. परीक्षा में कैंडिडेट को किसी भी तरह से डायरेक्ट या इनडायरेक्ट तरीके से उत्तर लिखने में मदद करने पर।
  6. आंसर शीट या ओएमआर शीट में गड़बड़ी करने पर।
  7. बिना अधिकार या बिना किसी बोनाफायड एरर के असेसमेंट में कोई हेरफेर करने पर।
  8. किसी भी परीक्षा के लिए केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित मानकों और नियमों की जानबूझकर अनदेखी या उल्लंघन करने पर।
  9. किसी भी ऐसे दस्तावेज से छेड़छाड़ करने पर जो कैंडिडेट की शॉर्टलिस्टिंग या उसकी मेरिट या रैंक निर्धारित करने के लिए जरूरी है।
  10. परीक्षा के संचालन में गड़बड़ी कराने की नीयत से जानबूझकर सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करने पर।
  11. कंप्यूटर नेटवर्क, कंप्यूटर रिसोर्स या किसी भी कंप्यूटर सिस्टम से छेड़खानी करने पर।
  12. एग्जाम में घपला करने की नीयत से कैंडिडेट के सीटिंग अरेंजमेंट, एग्जाम डेट या शिफ्ट के आवंटन में हेरफेर करने पर।
  13. पब्लिक एग्जाम अथॉरिटी या सर्विस प्रोवाइडर या किसी भी सरकारी एजेंसी से संबंधित लोगों को धमकाने या किसी परीक्षा में अड़चन पैदा करने पर।
  14. पैसे ऐंठने या धोखाधड़ी करने के लिए फर्जी वेबसाइट बनाने पर।
  15. फर्जी परीक्षा कराने, फर्जी एडमिट कार्ड या ऑफर लेटर जारी करने पर।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।