अमेजन इंडिया ने निकाली 50,000 भर्तियां, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

0
656

ऑनलाइन ई-कॉमर्स कपनी अमेजन इंडिया ने त्योहारों से पहले पूरे देश में अपने नेटवर्क को मजबूत करने का फैसला लेते हुए 50,000 नौकरियां निकाली है। कंपनी ने ये बड़ा कदम 10 अक्टूबर से पांच दिन चलने वाली बंपर सेल को नजर में रखते हुए ये फैसला लिया है।

फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज के बाद अब अमेजन ने ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल की घोषणा कर दी है। अमेजन की ये सेल 10 अक्टूबर को 12 बजे शुरू होगी जो 15 अक्टूबर तक चलेगी। अमेजन इस सेल में स्मार्टफोन, टीवी, होम और किचन प्रोडक्ट, फैशन, ग्रॉसरी और ब्यूटी प्रोडक्ट, इलेक्ट्रॉनिक्स पर कई धमाकेदार ऑफर देगी।

अमेजन इंडिया के उपाध्यक्ष अखिल सक्सेना ने बताया, “लोगों की खरीदारी के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए हमने टीम का स्पेशल तौर पर विस्तार किया है। इसके लिए हमने फेस्टिव सीजन में सहयोगियों की संख्या को दोगुना तक बढ़ा दिया है। इसके अलावा पिछले फेस्टिव सीजन की तुलना में ग्राहक सेवा केंद्रों को भी दोगुना किया गया है।”

आपको बता दें रिटेल कंपनी अमेजन इंडिया ने त्योहारों से पहले पूरे देश के अपने नेटवर्क में 50,000 टेंपरेरी (सीजनेबल) अस्थायी नौकरी निकाली है। यानी आप स्थायी रूप से कंपनी के कर्मचारी नहीं बन सकते हैं। कंपनी ने अपने प्रतिद्वंद्वी फ्लिपकार्ट को कड़ी टक्कर देने के लिए यह कदम उठाया है। बताते चले अमेजन इंडिया के देशभर में 50 से अधिक सप्लाई सेंटर, सॉर्टिंग सेंटर और करीब 150 डिलीवरी सेंटर हैं।

उन्होंने कहा कि टेंपरेरी एम्प्लॉई की संख्या में की गयी यह बढ़ोत्तरी कंपनी के ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के लिए काफी अहम साबित होने वाली है। अमेजन 10-15 अक्टूबर तक ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल का आयोजन करेगी।

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं