ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA), नई दिल्ली ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट www.aima.in पर मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (MAT) की एग्जाम डेट्स जारी कर दी है। नोटिस के मुताबिक MAT पेपर बेस्ड टेस्ट 5 फरवरी, 2017 को होगा, जबकि कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट 10 फरवरी, 2017 से शुरु होगा।
आपको बता दें प्रमुख बिजनस स्कूलों में प्रवेश पाने के लिए मैट का प्रावधान है। मैट ऑल इंडिया मैजेनमेंट असोसिएशन द्वारा आयोजित किया जाता है। इसका स्कोर ही बिजनस स्कूल में ऐडमिशन का आधार बनाता है।
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या फिर इंस्टीट्यूट से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। बेचलर्स के फाइनल ईयर में प्रवेश करने वाले छात्र भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।
पेपर पेटर्न
उम्मीदवार को 2.30 घंटों में सवालों का जवाब देने होते हैं। सभी सवालों का जवाब देना अनिवार्य है। सभी सवालों के लिए मार्क्स बराबर होंगे। गलत जवाब देने पर नेगेटिव मार्किंग होगी।
अहम तारीखें
– अप्लाई करने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर है।
– ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन की रसीद का प्रिंटआउट निकालने की आखिरी तारीख 4 नवंबर है।
– पेपर बेस्ड टेस्ट 5 फरवरी, 2017 को होगा।
– कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट 10 फरवरी, 2017 से शुरु होगा।