NID से करें डिजाइनिंग कोर्स, 28 नवंबर तक करें आवेदन

528

राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान ने सत्र 2017-18 एडमिशन को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिए गए है छात्र 28 नवंबर, 2016 तक इन कोर्सेज के लिए आवेदन कर सकते हैं।

B.Des
– 4 वर्ष का यह कोर्स अहमदाबाद कैंपस में उपलब्ध है।
– 12वीं पास
– उम्मीदवार की आयु 20 से अधिक न हो। आयु की गणना 30 जून, 2017 से होगी।

GDPD
– 4 वर्ष का यह कोर्स विजयवाड़ा और कुरुक्षेत्र में उपलब्ध है।
– 12वीं पास
– उम्मीदवार की आयु 20 से अधिक न हो। आयु की गणना 30 जून, 2017 से होगी।

M.Des
– 2.5 वर्ष का यह कोर्स अहमदाबाद, बेंगलुरु और गांधीनगर कैंपसों में उपलब्ध है।
– किसी भी विषय में ग्रेजुएशन या 10+2+4 सिस्टम के तहत डिजाइन में डिप्लोमा।
– आवेदक की आयु 30 वर्ष से अधिक न हो। आयु की गणना 30 जून, 2017 से होगी।

उम्मीदवारों का चयन डिजाइन एप्टीट्यूड टेस्ट (डीएटी) से होगा जो कि 08 जनवरी, 2017 को आयोजित होगा।

अधिक जानकारी के लिए http://admissions.nid.edu पर लॉग इन करें।

ये भी पढ़े: NPCL में 56 पदों पर निकली वैकेंसी, जल्‍दी करें एप्‍लाई

ये भी पढ़े: Ola करवाएगी BMW की सवारी, न्यूनतम किराया 250 रुपये

ये भी पढ़े: BSNL में बंपर भर्ती, सैलरी 40,500 रुपये