आपके ये 5 काम बिगाड़ सकते हैं आपकी ऑफिस इमेज

0
442

प्रोफेशनल कोर्स के बीच जरूरी होती है इंटर्नशिप करना इसी से आपको अपने फील्‍ड की नॉलेज मिलती है। इसलिए यह जरूरी है कि आप ऑफिस में काम करने से पहले वहां का वर्कनेचर जान ले साथ ही वहां किस तरह का आपको अपने साथियों के साथ व्यवहार करना है। इसमें से कुछ महत्वपूर्ण पॉइन्ट्स यहां हैं….

  1. उदास दिखना:

ऑफिस समय में अापके चेहरे पर मुस्कान होनी चाहिए। इससे आपके काम में पॉजिटिवनेस बनी रहती है। अगर आप उदास चेहरा लेकर घूमेंगे या सुस्‍त दिखेंगे तो इससे यह मैसेंज जाएगा कि आप अपने काम में मन नहीं लगा रहे।

2. अजीबोगरीब ड्रेसअप
कार्यस्‍थल में हमेशा सिंपल ड्रेस में जाएं। पैरों में चप्‍पलों की जगह जूते पहनें। यह समझना आवश्‍यक है कि अब आप कॉलेज के लिए नहीं बल्कि ऑफिस के लिए तैयार हो रहे हैं।

3. ऑफिस कल्‍चर को इग्‍नोर करना

हर ऑफिस में काम करने का तरीका होता है। जब आप जाएं तो उस तरीके को समझें। फिर उसी अनुसार काम करें। उदाहरण के लिए हॉल में तेज आवाज पर फोन पर बात न करना या मीटिंग्‍स का टाइम फिक्‍स होना, यह सब आपको समझना होगा।

4. कॉलेज मूड में जाना
ऑफिस में कामकाज की शैली संजीदा होती है। यहां आप उस तरह का माहौल नहीं बना सकते जो कॉलेज की कैंटीन में होता है। इसलिए आपको अपने हावभाव से लेकर काम तक में संजीदगी दिखानी चाहिए।