चार लाख से ज्यादा भारतीयों की ग्रीन कार्ड के इंतजार में हो सकती है मौत, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

0
437

अमेरिका में अभी लाखों ऐसे भारतीय हैं, जो ग्रीन कार्ड (Green Card) के मिलने का इंतजार कर रहे हैं। जब तक इनका ग्रीन कार्ड आएगा तब तक लगभग चार लाख से अधिक भारतीयों की मौत हो जाएगी। ऐसा हम नहीं बल्कि एक रिपोर्ट कह रही है। बताया जा रहा है कि 11 लाख से ज्यादा आवेदन अभी पेंडिंग हैं। रिपोर्ट के अनुसार, भारत के नए आवेदकों के लिए, बैकलॉग क्लियर होने में 134 वर्षों से अधिक समय लगेगा, ऐसे में ये एक “आजीवन कारावास” जैसा है।

“लगभग 424,000 रोजगार-आधारित आवेदक इंतजार करते-करते मर जाएंगे, और उनमें से 90 प्रतिशत से अधिक भारतीय होंगे। यह देखते हुए कि वर्तमान में सभी नए नियोक्ता-प्रायोजित आवेदकों में से आधे भारतीय हैं, सभी नए प्रायोजित अप्रवासियों में से लगभग आधे ग्रीन कार्ड प्राप्त करने से पहले ही मर जाएंगे।

ये भी पढ़ें: INDIA बनाम भारत मुद्दे पर बहस तेज, मिलने लगे देश का ‘आधिकारिक’ नाम बदलने के नए सकेंत, क्या कहता है संविधान?

जबकि अमेरिका एसटीईएम भूमिकाओं के लिए बड़ी संख्या में भारतीयों और चीनियों को रोजगार देता है, रोजगार-आधारित ग्रीन कार्ड का केवल सात प्रतिशत सालाना किसी देश के व्यक्तियों को मिल सकता है। यही वजह है कि यह भारतीयों को एक महत्वपूर्ण नुकसान में डालता है, जिसमें उच्च-कुशल एसटीईएम पेशेवरों और यूएस-शिक्षित स्नातकों सहित उन्नत डिग्री वाले अमेरिकी व्यवसायों के आधे से अधिक कर्मचारियों का बैकलॉग है।

ये भी पढ़ें: World Cup 2023: भारतीय टीम की घोषणा, ये 7 खिलाड़ी पहली बार खेलेंगे विश्व कप

क्या होता ग्रीन कार्ड
बता दें कि ग्रीन कार्ड या स्थायी निवासी कार्ड अमेरिकी अप्रवासियों को देश में स्थायी निवास प्रदान करने के लिए जारी किया जाने वाला एक दस्तावेज है। अमेरिका स्थित थिंक टैंक कैटो इंस्टीट्यूट ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि देश में लंबित कुल 18 लाख रोजगार-आधारित ग्रीन-कार्ड आवेदनों में से 63% भारतीय हैं। यह बैकलॉग फैमिली स्पॉन्सर्ड सिस्टम प्रणाली से 83 लाख लंबित आवेदनों को जोड़ता है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।