अमेरिका की सरकारी बिल्डिंग में गोलीबारी, 12 की मौत, 5 लोग घायल

0
422

इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिका के वर्जीनिया से खबर है कि एक नगर पालिका कर्मचारी ने सरकारी बिल्डिंग में घुसकर गोलीबारी की। इस घटना में 12 लोगों की मौत और 5 से अधिक लोगों के जख्मी होने की खबर मिली है। विदेशी मीडिया के मुताबिक, ये फाइरिंग स्थानीय समय के अनुसार दोपहर के लगभग 4 बजे हुई।

बताया जा रहा है गोली चलाने वाले शख्स की मौत हो गई है हालांकि अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस अधिकारी जेम्स सेरवेरा ने बताया कि छह घायलों में से एक पुलिसकर्मी भी है, लेकिन वह सुरक्षा जैकेट की वजह से बच गया।

सेरवेरा ने बताया कि बंदूकधारी ने बिल्डिंग की कई मंजिलों पर अंधाधुंध गोलीबारी की है। प्रशासन की ओर से इस घटना के बाद पीड़ितों के रिश्तेदारों को अपडेट के लिए एक मिडिल स्कूल में इकट्ठा करने के लिए कहा गया है। मेडिकल परीक्षक कार्यालय के प्रतिनिधि घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं पुलिस और अन्य सार्वजनिक सुरक्षा कर्मी घटना स्थल पर शुक्रवार रात तक मृतकों की पहचान करने की कोशिश में लगे रहे। इस हादसे में 6 घायलों में से पांच को सेंटारा वर्जीनिया बीच जनरल अस्पताल भेजा गया और एक को सेंटारा प्रिंसेस ऐनी अस्पताल ले जाया गया है।

ये भी पढ़ें: 
देश का सबसे गरीब मंत्री प्रताप सांरगी हीरो नहीं अपराधी है, दर्ज हैं सात गंभीर केस, जानिए पूरा इतिहास

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं