अमेरिका को लेकर लगातार कई खबरें आ रही है लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर अमेरिका में विरोध प्रदर्शन का कारण क्या है। दरअसल, कुछ लोगों को लग रहा है कि कोरोना महामारी में लाखों अमेरिकन नागरिकों की जानें गई है इसलिए ऐसा विरोध किया जा रहा है। दरअसल, ऐसा नहीं है।
अमेरिका इन दिनों जहां एकतरफ कोरोना संकट से निपट रहा है वहीं अब अमेरिका के अलग-अलग हिस्सों वॉशिंगटन, न्यूयॉर्क, कैलिफोर्निया सहित कई शहरों में हिंसात्मक प्रदर्शन अपना उग्र रूप ले रहे हैं। हिंसा इतनी बढ़ गई कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को आर्मी बुलानी पड़ गई। (Twitter पर ट्रेंड्स देखने के लिए क्लिक करें)
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन 5.0: 8 जून से इन चीजों को खोलने की मिली इजाजत, यहां जानें सबकुछ
इस उग्र प्रदर्शन के पीछे असली वजह 46 साल के एक अश्वेत नागरिक की पुलिस कस्टडी में मौत होना है। जिसका नाम नाम जॉर्ज फ्लॉयड था। जॉर्ज अफ्रीकी अमेरिकी समुदाय के थे। ये घटना सोमवार को मिनियापोलिस शहर में हुई। घटना को लेकर लोगों का गुस्सा तब बढ़ने लगा जब एक वीडियो में देखा गया कि सड़क पर गिरे जॉर्ज के गले को गोरे पुलिस वाले ने घुटने से दबा रखा है। इस दौरान जॉर्ज कहते हैं कि उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है और जार्ज की मौत हो जाती है। वहीं अमेरिकन न्यूज चैनल CNN द्वारा जब इस पर कार्यक्रम किया गया तो कई पत्रकारों को लाइव शो से गिरफ्तार करने की खबरें भी आई। जहां हमले होने की खबर है।
अश्वेत नागरिक पर क्या था आरोप-
पुलिस के मुताबिक, जॉर्ज पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने 20 डॉलर (करीब 1500 रुपये) के फर्जी नोट के जरिए एक दुकान से खरीदारी की कोशिश की। जिसके बाद जार्ज और पुलिस में शारीरिक बल का प्रयोग किया गया।
ये भी पढ़ें: VIDEO: संविधान पर सवाल-कौन देगा जवाब, आपने कभी नहीं सुना होगा ऐसा सबकुछ !
Tonight Dallas!
Protests in Dallas against the racism of the US police, following the death of George Floyd!#dallasprotest #Atlanta#GeorgeFloydprotest pic.twitter.com/t0jCUofayy
— Md. Sabbir Ahamed (@SabbirAhamedJ) May 30, 2020
क्यों उबला अमेरिका-
दरअसल, एक लंबे वक्त के बाद अमेरिका में फिर से काले-गोरे का भेद शुरू हो गया है। अमेरिका में लंबे वक्त से अश्वेत लोग प्रताड़ना और पूर्वाग्रह के शिकार होते रहे हैं। पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी इसका विरोध किया है। इसलिए अमेरिका के लोग बिना कोरोना के डर के जार्ज को इंसाफ दिलाने के लिए सड़कों पर उतर आए हैं।