बीजिंग: चीन की एक रिपोर्ट ‘डेमोक्रेटिक रिफार्म ऑफ तिब्बत-60 ईयर्स ऑन’ में दावा किया है कि दलाई लामा के तिब्बत छोड़ने के 60 साल बाद वहां खुशहाली लौट आई है और यही कारण है कि वहां की इकोनॉमी में 191% की बढ़ोतरी हुई है। ये ही नहीं रिपोर्ट में कहा गया है कि लोगों ने अपनी कड़ी मेहनत से कृषि, पशुपालन जैसे व्यवसायों का कायापलट कर कर दिया।
कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन, वन और सेवा उद्योग की कीमत 1959 में 131 करोड़ रुपये आंकी गई। श्वेत पत्र में दावा किया गया है कि अब इनका मूल्य 13.7 हजार करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि तिब्बत के उद्योग धंधे 1959 में बदहाल थे, लेकिन सतत प्रयास के चलते अब ये तेजी से तरक्की कर रहे हैं। एक लाख से ज्यादा लोगों की मेहनत से तिब्बत अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल बन चुका है।
रिपोर्ट का दावा है कि 1959 की तुलना में तिब्बत बहुत आगे निकल चुका है। तिब्बत का आधारभूत ढांचा अब बेहतरीन स्थिति में है। वहां अब रेल, सड़क और हवाई मार्ग जैसी सुविधाएं हैं। बता दें, साल 1959 में चीनी के दबाव की वजह से दलाई लामा तिब्बत से चले गए थे।
चीन ने उस समय और मौजूदा आंकड़ों की तुलना करने के बाद बुधवार को श्वेत पत्र जारी किया। इसमें तिब्बत की जीडीपी 1 लाख 38 हजार करोड़ रुपये आंकी गई है। बौद्ध धर्म के आध्यात्मिक गुरु 14वें दलाई लामा का जन्म 6 जुलाई 1935 को पूर्वोत्तर तिब्बत के ताकस्तेर क्षेत्र में हुआ था। उनका बचपन का नाम तेनजिन ग्यात्सो है। 1989 में उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार से नवाजा गया था।
ये भी पढ़ें:
क्या है लो अर्थ ऑर्बिट, जानिए भारत को इस सैटेलाइट से किस तरह का खतरा था?
महाशक्ति बना भारत, 3 मिनट में हुई अंतरिक्ष में सर्जिकल स्ट्राइक, जानिए फिर क्या आगे हुआ
देश को बड़ा संदेश देने जा रहे हैं PM मोदी, लोगों से की जुड़ने की अपील, यहां देखें Live वीडियो
एक Video ने खोल दी झूठ की पोल, कांग्रेस की थी इस BJP नेता को फंसाने की कोशिश
Amazon Fab Phones Fest Sale: आपके पसंद के फोन हुए सस्ते, इसके अलावा भी कई शानदार ऑफर्स
35 साल में गांधीजी ने पृथ्वी के 2 चक्कर के बराबर पैदल यात्राएं कीं, रिसर्च में खुले सेहत से जुड़े कई राज
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं