इफ्तार के दौरान कार में धमाका,17 की मौत, 25 घायल

0
557

इंटरनेशनल डेस्क: सीरिया के अजाज शहर में रविवार शाम विस्फोटक से भरी कार में हुए धमाके में चार बच्चों समेत 17 लोगों की मौत हो गई, 25 जख्मी हुए हैं। मौत का आंकड़ा और बढ़ने की आशंका है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, यह फिदायीन हमला था जो शहर के मध्य क्षेत्र में मस्जिद के पास इफ्तार के दौरान किया गया। अजाज शहर तुर्की समर्थित सीरियाई विद्रोहियों के कब्जे में है। अभी इस हमले की किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है।

विवार को ही इजराइल की ओर से सीरिया पर किए गए रॉकेट हमले में भी 10 लोगों की मौत हो गई थी। यह जवाबी हमला था। इससे पहले सीरिया की ओर से इजराइल पर दो रॉकेट दागे गए थे। ब्रिटेन स्थित निगरानी संस्था ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ के मुताबिक, सीरियाई हमले में पांच नागरिक और पांच सैनिक मारे गए।

सीरिया ने इजराइल के कब्जे वाले गोलन हाइट्स में शनिवार देर रात दो रॉकेट दागे गए थे। इनमें से एक इजराइली सीमा में गिरा। इस हमले पर इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, “हम हमारी सीमा पर हमला बर्दाश्त नहीं करेंगे और किसी भी कार्रवाई का पुरजोर जवाब देंगे।”

ये भी पढ़ें:
केजरीवाल ने दिया दिल्ली की महिलाओं को मुफ्त यात्रा का तोहफा, जानिए कब से शुरू होगी सेवा
#VacuumChallenge इंटरनेट का सबसे खतरनाक चैलेंज, जा सकती है आपकी जान
महिला से मारपीट पर बीजेपी विधायक ने बोला, जोश में हो गई गलती, देखें Video

BJP नेता ने कहा- हार से परेशान ममता दीदी अपना मानसिक संतुलन खो बैठी हैं, देखें ये वायरल Video

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं