सुपर मॉम बनी 300 kg वजन वाली महिला, 18 kg वजन वाले बच्चे को दिया जन्म..वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम

अक्सर महिला द्वारा जन्मा गया पहला एक न्यू बॉर्न बेबी का वजन 2.5 से 4 किग्रा होता है, जो कि मां और बच्चे के स्वस्थ्य होने को दर्शाता है। लेकिन क्या हो अगर जन्म देने वाली मां का वजन 300 किग्रा और न्यू बॉर्न बच्चे का वजन 18 kg हो।

0
499

600 pound women birth world heaviest baby : अक्सर महिला द्वारा जन्मा गया पहला एक न्यू बॉर्न बेबी का वजन 2.5 से 4 किग्रा होता है, जो कि मां और बच्चे के स्वस्थ्य होने को दर्शाता है। लेकिन क्या हो अगर जन्म देने वाली मां का वजन 300 किग्रा और न्यू बॉर्न बच्चे का वजन 18 kg हो।

दरअसल, “Worldпewsdailyreport’’ वेबसाइट के अनुसार, पर्थ के किंग एडवर्ड मेमोरियल अस्पताल में एक 600 पाउंड यानी (300 किग्रा) वजन वाली एक महिला ने 40 पाउंड (18 किग्रा) वजन वाले अपने पहले बच्चे को जन्म दिया। वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार न्यू बॉर्न बेबी को दुनिया के सबसे भारी बेबी के रूप में दर्ज किया गया है।

वेबसाइट में छपी इस खबर के सामने आने तुरंत बाद से ही नेटीजन्स की एक लंबी श्रृंखला सक्रिय हो गई और उन्होंने वेबसाइट मे छपी खबर को मनगढ़त कहानी बताया। नेटीजन्स के अनुसार यह कहानी का आधा सच था जिसे खबर को हाइलाइट करने के लिए बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया गया।

इस खबर की पुष्टि के लिए उन्होंने सारे सबूत भी पेश किए। दरअसल, बेवसाइट में छपी खबर में बच्चे और मां की पेश कि गई सारी तस्वीरे और वीडियो साल 2005 की है। साल 2005 में रूस के साइबेरिया की रहने वाली मां ने एक ऐसे ही जन्मे बच्चे को जन्म दिया था।

यह पुष्टि करने के लिए बहुत सारे सबूत मिले कि यह सिर्फ एक मनगढ़ंत कहानी थी, पूरी तरह से सच थी। तदनुसार, उपरोक्त विशेष कहानी को दर्शाने के लिए इस्तेमाल की गई बच्चे की तस्वीरें वास्तव में 2005 में रूस की एक मां, साइबेरिया में लिविग द्वारा जन्मे बच्चे की हैं। बच्चे का नाम नादिया है।

हालांकि WorldPewsdailyreport वेबसाइट के अनुसार, बच्चे का वजन 18 kg बताया गया था। जबकि वास्तव में बच्चे का वजन केवल 7.6 kg  था, जो कि फिर भी सामान्य न्यू बॉर्न बेबी की तुलना में बहुत अधिक है। इसके अलावा वेबसाइट ने मां के लिए एक फोटो को भी दर्शाया था जिसका वजन 300 किलो वजन बताया गया। दरअसल,  वास्तव में फोटो में नजर आने वाली महिला हॉस्टन की रहने वाली है और वह मोटापे से ग्रस्त है, जो इलाज के लिए एक चिकित्सा सुविधा ले रही है।

इन सारे सबूतों के सामने आने के बाद से दुनिया के सबसे अधिक वजन वाले बच्चे को जन्म देने वाली 300 किग्रा की महिला वाली खबर पूरी तरह से गलत साबित हुई। जिसके बाद से कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया जाने लगा कि ‘वर्ल्ड न्यूज डेली रिपोर्ट्स’ वेबसाइट में छपी खबरें फेक होती हैं। यह साइट हमेशा रीडर को खींचने के लिए अक्सर फेक खबर चलाते हैं।

ये भी पढ़ें : कौन है निखिल गुप्ता, आतंकी पन्नू ने ऐसा क्या किया कि भारत के खिलाफ हुआ अमेरिका?

हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।