क्यों मचा है सूडान में कत्लेआम, 4 हजार भारतीय मुश्किल में, अबतक 100 मौतें, समझें पूरा मामला

1
658

Sudan News: अफ्रीकी देश सूडान में सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच एक बार फिर शुरु हुए भीषण संघर्ष से पूरा देश दहल गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, इस संघर्ष में अब तक 100 लोगों की मौत हुई है। वहीं घायलों की संख्या 1100 के करीब पहुंच गयी।

इसी बीच खबर ये भी है कि इस सघंर्ष में 15 अप्रैल को एक भारतीय शख्स की मौत हो गई थी। पीड़ित की पहचान 48 वर्षीय अल्बर्ट ऑगस्टाइन के रूप में हुई है। वह अलाकोड पंचायत के नेल्लीपारा गांव के निवासी थे और सूडान की एक फर्म में सिक्योरिटी मैनेजर के तौर पर काम करते थे।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सूडान में भारतीयों की संख्या लगभग 4,000 है, जिनमें 1,200 ऐसे हैं जो दशकों पहले देश में बस गए हैं। सूडान की सेना ने अक्टूबर 2021 में एक तख्तापलट में सत्ता पर कब्जा कर लिया और तब से एक संप्रभु परिषद के माध्यम से देश चला रही है।

ये भी पढ़ें: यह संसद का काम है, कोर्ट का नहीं…’, समलैंगिक विवाह पर सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार सख्त

विदेश मंत्री की सूडान हालात पर नजर-
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि खार्तूम में हालात बेहद चिंताजनक हैं और भारत स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है। जयशंकर ने कहा कि वह भारतीय नागरिक की मौत से आहत हैं। भारतीय दूतावास आगे की औपचारिकताएं पूरी करने के लिए पीड़ित परिवार और चिकित्सा विभाग के संपर्क में है।

क्या है मामला-
दरअसल, सूडान में तख्ता-पलट के बाद सेना अक्तूबर 2021 से ही सत्ता पर काबिज है। खार्तूम में सेना और अर्धसैनिक बल के बीच भीषण गोलीबारी और बम धमाके जारी हैं। वहीं, आरएसएफ ने दावा किया है कि राष्ट्रपति भवन, सेना प्रमुख का निवास, राजकीय टीवी केंद्र, खार्तूम एयरपोर्ट के साथ ही मेरावी, अल फशर और पश्चिमी दारफूर उसके कब्जे में है।

जबकि, सेना प्रमुख जनरल अब्देल फतह अल बुरहान ने इन दावों को खारिज करते हुए कहा, आरएसएफ के लोग जगह-जगह छिपकर हमले कर रहे हैं, सेना उन्हें समर्पण करने का मौका देती है, अगर समर्पण नहीं किया, तो आरएसएफ के आखिरी लोगों तक को खत्म करने तक सेना नहीं रुकेगी। वहीं, आरएसएफ के प्रमुख जनरल मोहम्मद हमदान डागलो ने कहा कि बुरहान एक झूठा और अपराधी व्यक्ति है, जिसकी बात किसी को नहीं सुननी चाहिए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

Comments are closed.