Hamas release 17 Hostages : हमास ने इजरायली बंधकों के दूसरे ग्रुप को भी रिहा कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, हमास ने रविवार के दिन 17 बंधकों को अपनी कैद से रिहा कर दिया है। सभी बंधक अपने देश इजरायल वापस पहुंच गए हैं। इन बंधको में 13 इजरायली और 4 थाई नागरिक शामिल हैं। बता दें कि कतर और मिस्त्र की मध्यस्थता से एक अहम बंधक समझौते के तहत सभी बंधकों को उनके परिवारों से मिलवाया गया। इस दो तरफा समझौते के अंतरगत 150 फिलिस्तीनी कैदियों के बदले कुल 50 इजरायली बंधकों की अदला-बदली की जानी है। जिसमें अब 17 बंधक हमास की कैद से मुक्त होकर अपने देश वापस पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय के मुताबिक, रिहा किए गए 13 इजरायलियों में से छह महिलाएं और सात बच्चे और किशोर शामिल थे।
रेड क्रॉस समिति को सौंपे गए इजरायली बंधक
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मिस्र की तरफ से बंधकों को गाजा छोड़ने के बाद राफा बॉर्डर पार कराया गया। हमास ने शनिवार देर रात बंधको को रेड क्रॉस की अंतरराष्ट्रीय समिति (आईसीआरसी) को सौंप दिया था। इज़रायली रक्षा बल ने एक बयान में कहा, “रिहा किए गए बंधक इज़रायल के अस्पतालों में जा रहे हैं, जहां वे अपने परिवारों से मिलेंगे।”
खुशी से नम थी आंखे
शनिवार का दिन कतर और मिस्र के मध्यस्थों के लिए अधिक चिंता दिन रहा। इस दिन बंधकों के परिवारों ने अपनों से मिलने के लिए घंटों इंतजार किया। रिहा किए गए लोगों में शामिल माया रेगेव की मां मिरिट रेगेव ने जारी एक बयान में कहा, “मेरा दिल टूट गया है क्योंकि मेरा बेटा इताए अभी भी गाजा में हमास की कैद में है।” रिहा किए गए लोगों में नौ साल की आयरिश-इज़राइली बंधक एमिली हैंड भी शामिल थी, जिसके बारे में शुरू में कहा जा रहा था कि उसकी मौत हो चुकी है।
वहीं आयरलैंड के प्रधान मंत्री लियो वराडकर ने एक बयान में कहा, “यह एमिली हैंड और उनके परिवार के लिए बहुत खुशी और राहत का दिन है। आयरलैंड स्थायी युद्धविराम के लिए काम करने के प्रयासों को दोगुना कर रहा है”।
39 फिलिस्तीन कैदी रिहा
वहीं अल जजीरा टीवी ने एक रेड क्रॉस बस का लाइव फुटेज जारी किया। जिसमें इजरायली जेल से रिहा हुए फिलीस्तीनी कैदियों को बड़ी संख्या में इजरायल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक के बेतुनिया शहर की ओर ले जा रही थी। अब इजरायली बंधकों के बदले में 33 नाबालिगों समेत 39 फिलिस्तीनी नागरिकों को इजरायली जेलों से रिहा किया गया।
वहीं फिलिस्तीन के अधिकारी ने कहा कि, हमास इजरायल के साथ सहमत चार दिन के सीजफायर को जारी रखेगा। हमास के लड़ाको ने 7 अक्टूबर को दक्षिणी इजरायल में तोड़फोड़ की थी। जिसमें 1,200 लोग मारे गए और 240 बंधकों को अपने साथ ले गए थे। हमले के जवाब में इजरायल ने गाजा पट्टी पर शासन करने वाले आतंकी गुट खत्म करने के लिए लगातार जमीनी और हवाई हमले कर रहा है।
क्या है विवाद?
बता दें कि इजरायल और हमास के बीच हुआ समझौते में उस वक्त खतरा पैदा हो गया था, जब हमास की सशस्त्र शाखा ने बंधकों की रिहाई में देरी करने पर कहा था कि इज़रायल उत्तरी गाजा में सहायता ट्रकों को जाने देने की प्रतिबद्धता समेत सभी संघर्ष विराम शर्तों को पूरा करे।
हमास के प्रवक्ता ओसामा हमदान ने कहा कि शुक्रवार से गाजा में प्रवेश करने वाले 340 सहायता ट्रकों में से केवल 65 ही उत्तरी गाजा पहुंचे, जो “इजरायल की सहमति के आधे से भी कम है।”
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।