Russia Kazan Drone Attack: रूस के कजान में ​​​​​​​9/11 जैसा अटैक, 3 इमारतों को बनाया निशाना, देखें VIDEO

168

रूस के कजान शहर (Russia Kazan Drone Attack) में शनिवार सुबह अमेरिका के 9/11 जैसा हमला हुआ। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, यूक्रेन ने कजान पर 8 ड्रोन अटैक किए। इनमें से 6 अटैक रिहायशी इमारतों पर हुए। अभी तक हमले में किसी के मारे जाने की खबर नहीं है। कजान शहर रूस की राजधानी मॉस्को से 720 किलोमीटर दूर है। बताया जा रहा है कि आठ इमारतों को निशाना बनाया गया था, लेकिन तीन बिल्डिंग में ही ब्लास्ट हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक अभी भी कजान शहर पर हमले का डर बना हुआ है। कजान रूस का 8वां सबसे आबादी वाला शहर है।

इस हमले के बाद कजान हवाई अड्डे को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। एपीए की रिपोर्ट के अनुसार हमले के दौरान, कमलीव एवेन्यू, क्लारा जेटकिन, युकोजिंस्काया, हादी ताकतश, क्रास्नाया पॉजिसिया, और ऑरेनबर्गस्की ट्रैक्ट सड़कों पर इमारतों को निशाना बनाया गया। रिपब्लिक चीफ रुस्तम मिन्निकानोव ने कहा कि कजान में आवासीय इमारत पर हुए हमले में किसी व्यक्ति के मरने या घायल होने की खबर सामने नहीं आई है।

ये भी पढ़ें: Winter Solstice 2024: साल का सबसे छोटा दिन आज, जानिए क्या है विंटर सोल्स्टिस?

कजान शहर में अगले दो दिनो के लिए सभी बड़े कार्यक्रम रद्द किए गए। सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए ऐसा किया गया है। रूस के इस शहर को सबसे सुरक्षित शहर माना जाता है। यहां हाल ही में ब्रिक्स सम्मेलन हुआ था।

ये भी पढ़ें: 5 राज्यों में भयंकर तूफान का अलर्ट, इन 13 राज्यों में बढ़ेगी ठंड, जानें मौसम विभाग का पूरा अपडेट

रूसी रक्षा मंत्रालय ने इस हमले से एक दिन पहले कहा था कि यूक्रेन ने फिक्स्ड-विंग यूएवी का उपयोग करके रूस में आतंकी हमने का कोशिश की थी जिसे विफल कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि रूसी एयरफोर्स ने 19 यूक्रेनी ड्रोन को नष्ट कर दिया था। रक्षा मंत्रालय के इस बयान के बाद कजान शहर पर अटैल हुआ।


पंचदूत को व्हाट्सऐप पर फॉलो करें, Panchdoot WhatsAPP पर क्लिक करें…

अमेरिका में हुआ था ऐसा हमला
अमेरिका में 2001 में आतंकियों ने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर इसी तरह से 4 प्लेन हाईजैक कर हमला किया था। इनमें से 3 प्लेन एक-एक कर अमेरिका की 3 अहम इमारतों में क्रैश कराए गए। पहला क्रैश 8 बजकर 45 मिनट पर हुआ। बोइंग 767 तेज रफ्तार से वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के नॉर्थ टॉवर से जा टकराया। 18 मिनट बाद एक दूसरा बोइंग 767 बिल्डिंग के साउथ टॉवर से जा टकराया था। इन हमलों में लगभग 3000 लोग मारे गए थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।