धारा 370 से बौखलाए पाकिस्तान ने अब रोकी समझौता एक्सप्रेस

0
505

जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान (pakistan) बौखला गया है। अब पाकिस्तानी मीडिया की तरह से खबर है कि दोनों देशों के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस (Samjhauta Express) को पाकिस्तान ने बंद कर दिया। हालांकि अभी तक इसकी कोई ऑफिशियली जानकारी नहीं मिली है।

इससे पहले बीती रात पाकिस्तान ने भारत से राजनयिक संबंधों में कमी कर दी. पाकिस्तान ने भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार पर रोक लगा दी है। पाकिस्तान के इस फैसले पर भारत ने कड़ी आपत्ति जाहिर की है और कहा है कि आतंकवाद के बहाने ढूंढने के लिए पाकिस्तान ये सब काम करता है।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि 370 से संबंधित हालिया घटनाक्रम पूरी तरह से भारत का आंतरिक मामला है। भारत का संविधान हमेशा संप्रभुता का मामला था, है और रहेगा। उस अधिकार क्षेत्र में हस्तक्षेप करने की कोशिश कभी सफल नहीं होगी। भारत सरकार ने पाकिस्तान द्वारा उठाए गए कदमों की निंदा की है और उससे फैसले की समीक्षा करने का आग्रह किया।

इमरान खान की अगुआई में बुधवार को इस्लामाबाद स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में नेशनल सिक्योरिटी कमिटी की बैठक हुई। जिसमें आर्टिकल 370 को हटाए जाने के विरोध में प्रस्ताव पास किया गया। पाकिस्तान नेशनल सिक्योरिटी कमिटी ने इस बैठक में कुछ फैसले लिए। इनमें भारत के साथ के साथ कूटनीतिक संबंधों को कम करना, द्विपक्षीय व्यापार संबंधों को खत्म करना और द्विपक्षीय व्यवस्थाओं की समीक्षा करना शामिल है।

ये भी पढ़ें-
पाकिस्तान के कारण हवाई सफर यात्रियों के लिए आई बड़ी खबर, ध्यान दें…

आज शाम देश को संबोधित करेंगे PM मोदी, हो सकते हैं बड़े ऐलान
टेरर फंडिंग केस में हाफिज़ सईद दोषी करार
Watch: धारा 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर का ऐसा है हाल, देखें वीडियो

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं