Pakistan Election 2024: जानिए पाकिस्तान में किसकी होगी सरकार, 19 शहरों में प्रदर्शन शुरु

पाकिस्तान में मुख्य रूप से 3 पार्टियों के बीच मुकाबला है। इनमें पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N), पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI), और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) शामिल हैं।

0
313

Pakistan Election 2024: पाकिस्तान में नेशनल असेंबली और प्रांतीय चुनाव के लिए वोटिंग खत्म होने के बाद काउंटिंग जारी है। पाकिस्तान में अब तक आए नतीजों में किसी भी पार्टी को बहुमत मिलता दिखाई नहीं दे रहा है। खबर लिखें जानें तक इमरान समर्थक 90 सीटों के साथ सबसे आगे चल रही है। दूसरी ओर, समाचार एजेंसी रॉयटर की एक रिपोर्ट में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने राष्ट्रीय चुनावों में जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) नतीजों में सबसे बड़ी पार्टी  बनकर उभरी है।

नवाज ने समर्थकों से कहा- मैं सबसे कह रहा हूं कि चलिए बैठिए, मुल्क को मुश्किल से निकाले। आप जानते हैं कि हमने मुल्क के लिए क्या किया है। हमने मुल्क की इकोनॉमी और हिफाजत के लिए क्या किया है? उन्होंने कहा- ये आप जानते हैं। हमने मईसत यानी अर्थ व्यवस्था के लिए क्या किया है। ये भी आप जानते हैं। हम पाकिस्तान का दर्द अपने सीने में रखते हैं। आज हमें जो मेंडेट मिला है, आज सब पार्टियां मिलकर बैठें। और पाकिस्तान को भंवर से निकालें।

वहीं, नेशनल असेंबली के पूर्व स्पीकर और इमरान के करीबी असद कैसर ने डॉन न्यूज से कहा- सच्चाई ये है कि नवाज शरीफ की पार्टी PML-N को लोगों ने रिजेक्ट कर दिया है। चुनाव में धांधली से कोई इनकार नहीं कर सकता। पीटीआई के खिलाफ सब थे, फिर भी हम चुनाव जीते हैं। 
बता दें,  पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में कुल 336 सीटें हैं। इनमें से 265 सीटों पर चुनाव हुए। बाकी सीटें रिजर्व हैं। सरकार बनाने के लिए 133 सीटें का बहुमत होना जरूरी है। हमारे साथ व्हाट्सऐप चैनल पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

सोशल मीडिया पर इमरान की पार्टी PTI ने एक वीडियो जारी किया है। पार्टी के कार्यकर्ता जनादेश चोरी होने के विरोध 19 शहरों के रिटर्निंग ऑफिस के बाहर में प्रदर्शन कर रहे हैं। दरअसल, PTI समर्थक नेता समीउल्लाह चौधरी ने दावा किया है कि वो चुनाव जीत गए थे, लेकिन फिर भी नतीजा घोषित नहीं किया गया। इसी के विरोध में PTI कार्यकर्ता ‘मरियम के पापा चोर हैं’, के नारे लगा रहे हैं। वहीं दावा ये भी है कि पंजाब के प्रांतीय चुनाव में उन्हें दो-तिहाई सीटों पर बहुमत मिल गया है।

ये भी पढ़ें: इमरान को चुनाव से 8 दिन पहले हुई 14 साल की जेल, पढ़ें क्या है तोशाखाना केस

पाक मीडिया के मुताबिक, पाकिस्तान में चुनाव नतीजों के बीच राजधानी इस्लामाबाद में धारा 144 लागू हो गई है। दरअसल, देशभर के कई शहरों में PTI कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं। वो जल्द नतीजे घोषित करने की मांग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: चुनाव से एक दिन पहले पाकिस्तान में 2 बम धमाके, 28 की मौत, देखें VIDEO

पाक में किन पार्टियों के बीच मुकाबला
पाकिस्तान में मुख्य रूप से 3 पार्टियों के बीच मुकाबला है। इनमें पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N), पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI), और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: Video में देखें आखिर क्यों पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने फैन को पाकिस्तान जाने की दी सलाह ?

पाकिस्तान में चुनाव से पहले कई जगह धमाके हुए
चुनाव से एक दिन पहले बलूचिस्तान में दो ब्लास्ट हुए। पहला धमाका पिशिन शहर में हुआ। पाकिस्तानी मीडिया जियो न्यूज के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, इसमें 15 लोगों की मौत हुई और 30 घायल हो गए। हालांकि, बाद में मरने वाले की संख्या 12 बताई गई। वहीं करीब 25 लोग घायल हुए। इससे पहले भी एक धमाका हुआ जिसमें 10 सिपाहियों की मौत की खबर आयी थी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।