Open AI की नई CEO बनी भारतीय मूल की मीरा मूर्ति

Open AI CEO : 34 साल की मीरा ओपेन एआई की पूर्व चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर हैं। उन्हें ओपेन एआई के पीछे का दिमाग कहा जाता है। उन्होंने ओपेन एआई के प्रोडक्ट जैसे चैट जीपीटी और डाल-ई को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

0
463

Open AI Meera Murati : चैटजीपीटी की निर्माता ओपनएआई के  सीईओ सैम ऑल्टमैन को उनके पद से हटा दिया गया है। इस बात की जानकारी शुक्रवार को ओपनएआई ने बयान जारी करके दी। कंपनी ने अपने बयान में कहा, “कंपनी ने अपने को-फाउंडर सैम ऑल्टमैन को बर्खास्त कर दिया है। कंपनी की बोर्ड ने पाया कि सैम बोर्ड के साथ संचार साधने में लगातार कोताही बरत रहे थे।”

कंपनी ने मीरा मूर्ति को अंतरिम सीईओ के तौर यह जिम्मा सौपा है। बता दें कि मीरा ने साल 2018 में टेस्ला कंपनी छोड़ने के बाद ओपनएआई को ज्वाइन किया था।

कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर लिखा, “हम चीफ टेक्नॉलॉजी ऑफिसर मीरा मूर्ति को अंतरिम सीईओ नियुक्त कर रहे हैं। इसके साथ ही इस पद को संभालने के लिए स्थाई सीईओ की तलाश भी कर रहे हैं।”

ये भी पढ़े : आज लॉन्च होगा दुनिया का सबसे ताकतवर रॉकेट स्टारशिप, जानें किसने बनाया और किस काम आएगा?

ओपेन एआई में महत्वपूर्ण भूमिका

34 साल की मीरा ओपेन एआई की पूर्व चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर हैं। उन्हें ओपेन एआई के पीछे का दिमाग कहा जाता है। उन्होंने ओपेन एआई के प्रोडक्ट जैसे चैट जीपीटी और डाल-ई को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मीरा ने अपने करियर की शुरुआत गोल्डमैन सैक्स से की थी। साल 2013 से 2016 तक उन्होंने टेस्ला के साथ भी काम किया। 2018 में वह ओपेन एआई के साथ जुड़ीं।

कौन हैं मीरा मूर्ति?

1988 में मीरा मूर्ति का जन्म अल्बानिया में हुआ था। इनके माता-पिता भारतीय मूल के हैं। मीरा ने अपनी पढ़ाई कनाडा से पूरी की है। वह एक मैकेनिकल इंजिनियर हैं। टेस्ला में काम करते हुए मीरा ने मॉडल एक्स टेस्ला कार को तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। साल 2018 में उन्होंने चैटजीपीटी की पेरेंट कंपनी ओपन एआई में काम करना शुरू किया। मीरा को पिछले साल ओपनएआई का सीटीओ बनाया गया।

क्या है चैटजीपीटी?

चैटजीपीटी आर्टिफिशल इंटेलिजेंस के सहारे काम करने वाला एक चैटबोट है, जो सवालों को जवाब कई भाषाओं में दे सकता है। माना जाता है कि ये बॉट 100 भाषाओं में काम कर सकता है। इसकी पेरेंट कंपनी ओपनएआई को साल 2015 में एलन मस्क और सैम ऑल्टमैन ने विकसित किया था. कंपनी ने जानकारी दी है कि चैटजीपीटी के पास 2021 तक का ही डेटा उपलब्ध है और वह इस आधार पर ही जानकारी दे सकता है।

ये भी पढ़े : अब्दुल रज्जाक के बयान ने पाकिस्तान क्रिकेटर्स को किया शर्मसार..कहा माफी मांगो

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।