काठमांडू: नेपाल की राजधानी काठमांडू में रविवार को 3 धमाके हुए हैं। अबतक 4 लोगों की जान जाने और 7 लोगों के घायल होने की खबर मिली है। धमाकों के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। वहीं इस घटना के बाद नेपाल पुलिस को शक है कि इस घटना को अंजाम माओवादी संगठनों ने दिया है।
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक पहला ब्लास्ट काठमांडू शहर के बीचोंबीच के इलाके में हुआ। घातेकुलो रिहायशी इलाके में स्थित एक घर पर हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की जान गई। स्थानीय लोगों के अनुसार धमाका इतना जोरदार था कि इससे मकान की दीवारें तक क्षतिग्रस्त हो गईं। इसके बाद दूसरा धमाका काठमांडू शहर के बाहरी इलाके सुकेधारा में हुआ। तीसरा धमाका थानकोट क्षेत्र में हुआ।
3 धमाकों में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। पुलिस अधिकारी श्याम लाल ग्यावली के अनुसार पहले धमाके वाले स्थान से माओवादी संगठनों से जुड़े कुछ पर्चे बरामद हुए हैं। उनका कहना है कि आशंका है कि इन धमाकों के पीछे उन माओवादी संठठनों को हाथ हो, जो सरकार की खिलाफत में हैं। पुलिस अधिकारी का कहना है कि इस मकान को माओवादी संगठन बम बनाने में इस्तेमाल करता था। एक घायल व्यक्ति भी उनका समर्थक है।
बता दें कि पिछले महीने ईस्टर के मौके पर श्रीलंका में नौ आत्मघाती बम धमाके हुए थे। इस आतंकवादी हमलों में 258 लोग मारे गए थे और 500 से अधिक लोग घायल हो गए थे। इससे पहले खुफिया एजेंसियों ने भी भारत को अलर्ट जारी करते हुए कहा कि समुद्र के रास्ते 15 आतंकी भारत में घुसपैठ कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
PM इमरान खान ने फोन कर दी बधाई, मोदी बोले- आतंकमुक्त माहौल जरूरी
उदयपुर की अनोखी प्रथा, शादी में दूल्हा नहीं, उसकी बहन लेती है दुल्हन संग सात फेरे, जानिए कारण
अमेठी पहुंच सुरेंद्र सिंह के शव को स्मृति ईरानी ने दिया कंधा, देखें Video
#JusticeForPayal: रोहित वेमुला और अब पायल तड़वी, कब तक जाति के आधार पर शोषण होता रहेगा?
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं