मोहम्मद मुइज्जू के ईगो ने ली 14 साल के बच्चे की जान, फिर चर्चा में आया मालदीव

मालदीप के नेताओं की आपत्तिजनक पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर भारतीयों और मालदीव के नागरिकों के बीच जंग छिड़ गई। भारत के लोगों का गुस्सा इतना बढ़ गया कि देश में हैशटैग BoycottMaldives और ExploreIndianIsland ट्रेंड करने लगा।

0
192

Maldives News: मालदीव और भारत विवाद के चलते मालदीव के 14 साल के गंभीर रूप से बीमार बच्चे की मौत हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उसकी जान बचाने के लिए उसे तत्काल एयरलिफ्ट करके अस्पताल ले जाना था, लेकिन प्रेसिडेंट मोहम्मद मुइज्जू ने भारत डॉर्नियर एयरक्राफ्ट के इस्तेमाल की अनुमति नहीं दी।

हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

मिली जानकारी के मुताबिक, बच्चा ब्रेन ट्यूमर और स्ट्रोक से जूझ रहा था। उसके परिवार ने गाफ अलिफ विलिंगली के आइलैंड विलमिंगटन से बच्चे को मालदीव की राजधानी माले एयरलिफ्ट करने के लिए एयर एंबुलेंस मांगी थी। इसके लिए उन्होंने बुधवार (17 जनवरी) रात से ही एयरलिफ्ट की रिक्वेस्ट करनी शुरू कर दी थी।

ये भी पढ़ें: मालदीव आग में 9 भारतीयों समेत 11 की मौत, 9 लोग अभी भी लापता

लेकिन, गुरुवार (18 जनवरी) सुबह तक परिवार की मांग को लेकर किसी तरह का जवाब नहीं आया। गुरुवार सुबह जब देश के एविएशन डिपार्टमेंट ने जवाब दिया, तब तक 16 घंटे बीत चुके थे। आखिरकार मालदीव की आसांधा कंपनी लिमिटेड ने बच्चे को एयरलिफ्ट किया और उसे ICU में भर्ती कराया गया, लेकिन बच्चे को बचाया नहीं जा सका।

ये भी पढ़ें: Chalo Lakshadweep: मालदीव को टक्कर देते हैं लक्षद्वीप के ये 5 आइलैंड, जानें इनके बारें में सबकुछ

क्या है भारत मालदीव विवाद
मालदीव में मोहम्मद मुइज्जू की नई सरकार बनते ही भारत और मालदीव के बीच तनाव शुरु हो गया है। खबरें है कि मोहम्मद मुइज्जू भारत विरोधी हैं। सत्ता में आते ही मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने आधिकारिक तौर पर भारत को अपने सैनिक हटाने के लिए 15 मार्च तक का समय दिया है। उन्होंने कहा- भारतीय सैनिक मालदीव में नहीं रह सकते। राष्ट्रपति मुइज्जू और उनकी सरकार की यही नीति है।

ये भी पढ़ें: 15 मार्च से पहले मालदीव छोड़े भारतीय सेना, मोहम्मद मुइज्जू के बदले तेवर, जानिए क्या मामला?

पीएम मोदी लक्षद्वीप दौरे और सुर्खियों में आया विवाद
PM मोदी ने 4 जनवरी को अपने लक्षद्वीप दौरे का एक वीडियो शेयर किया था। इसमें लक्षद्वीप खूबसूरती के लिहाज से मालदीव को टक्कर देता नजर आया। सोशल मीडिया पर लोग कहने लगे कि लाखों रुपए खर्च कर मालदीव जाने से बेहतर है कि लक्षद्वीप जाएं।

इससे नाराज होकर मालदीव के मंत्री मरियम शिउना, डिप्टी मिनिस्टर्स अब्दुल्ला महजूम माजिद और माल्शा शरीफ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में PM मोदी के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। वहीं, नेता जाहिद रमीज लिखा कि भारत सर्विस के मामले में हमारा मुकाबला नहीं कर सकता। मरियम यूथ एम्पावरमेंट, इन्फॉर्मेशन एंड आर्ट की डिप्टी मिनिस्टर थीं।

मालदीप के नेताओं की आपत्तिजनक पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर भारतीयों और मालदीव के नागरिकों के बीच जंग छिड़ गई। भारत के लोगों का गुस्सा इतना बढ़ गया कि देश में हैशटैग BoycottMaldives और ExploreIndianIsland ट्रेंड करने लगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।