मलेशियाई PM ने अचानक दिया इस्तीफा, इस फैसले पर भारत के खिलाफ थे

0
416

इंटरनेशनल डेस्क: मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने सोमवार को अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया है। इसके बाद मलेशिया में नई सरकार के गठन का रास्ता खुल गया है। 94 वर्षीय पीएम महातिर ने दो लाइन का बयान जारी कर कहा कि उन्होंने सुबह 5 बजे (कुआलालंपुर के समयानुसार) देश के राजा को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

पार्टी के अध्यक्ष मुहयिद्दीन यासीन की सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक, महातिर की पार्टी प्रबूमि बेरसतू मलेशिया ने भी गठबंधन सरकार पकातन हरप्पन को छोड़ दिया है। महातिर के इस्तीफा का ये फैसला पिछले कुछ सप्ताहों से जारी राजनीतिक जंग के बाद आया है।

बता दें कि महातिर कश्मीर पर अपने मुखर विरोध और पाकिस्तान को खुलकर समर्थन देने के लिए भी काफी वक्त से चर्चा में हैं। इस्तीफे के पीछे की वजह ये भी बताई  जा रही है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।