क्यों जल रहा है अमेरिका का शहर लॉस एंजेलिस? हॉलीवुड स्टार्स के घर जलकर हुए राख 

कैलिफोर्निया में हेलिकॉप्टरों और विमानों से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन तेज हवाओं और उनके दिशा बदलने की वजह से आग अलग-अलग जगहों पर फैल रही है।

0
81
A helicopter performs a water drop, as smoke and flames rise from the Sunset Fire in the hills overlooking the Hollywood neighborhood of Los Angeles, California, U.S. January 8, 2025. REUTERS/David Swanson

‘हॉलीवुड की राजधानी’ कहे जाने वाले अमेरिका के शहर लॉस एंजेलिस (Los Angeles) भयानक आग की लपेट में है। कई बड़े अभिनेता, संगीतकार और अन्य सेलिब्रिटी शहर छोड़ कर चले गए हैं। इन आगजनी में कम से कम पांच लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस और ग्रेटर लॉस एंजेलिस इलाकों से 70,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया है।

पेसिफिक पैलिसेड्स, ईटन और हर्स्ट में फैली आग पर काबू पाने के लिए हेलीकॉप्टर को तैनात कर दिया गया है। हेलीकॉप्टर से पानी की बौछार की जा रही है। मंगलवार को लगी आग से अब तक 4,856 हेक्टेयर इलाका प्रभावित हुआ है। आग से करीब 1100 इमारतें पूरी तरह जल गई हैं और 28 हजार घरों को नुकसान पहंचा है।

ये भी पढ़ें: ग्रीनलैंड में ऐसा क्या है? जिसे खरीदने के लिए बेताब हैं डोनाल्ड ट्रंप


ये भी पढ़ें: लॉन्च हुए OnePlus 13, OnePlus 13R, वनप्लस के सबसे दमदार स्मार्टफोन, जानें कीमत

हॉलीवुड स्टार्स के घर जलकर हुए राख
आग से लॉस एंजिलिस शहर के पॉश इलाके पैलिसेडेस में कई हॉलीवुड स्टार्स के बंगले जल गए हैं। मार्क हैमिल, पेरिस हिल्टन, जेमी ली कर्टिस, मैंडी मूर, मारिया श्राइवर, एश्टन कुचर , जेम्स वुड्स और लीटन मेस्टर समेत कई हॉलीवुड स्टार्स के घर आग की चपेट में आ गए। कई सेलिब्रिटीज को घर छोड़कर जाना पड़ा है।

ये भी पढ़ें: आंगनवाड़ी में 6,500 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

आग की वजह से लॉस एंजिसिल के ब्रेटनवुड इलाके में बने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के घर को भी खाली करने के निर्देश दिए गए हैं। लॉस एंजिलिस अमेरिका का सबसे ज्यादा आबादी वाला काउंटी है। यहां 1 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं। प्रसिद्ध हॉलीवुड इलाके के नाम पर ही यहां की फिल्म इंडस्ट्री का नाम पड़ा है।


पंचदूत को व्हाट्सऐप पर फॉलो करें, Panchdoot WhatsAPP पर क्लिक करें…

क्यों नहीं पाया गया आग पर काबू
कैलिफोर्निया में हेलिकॉप्टरों और विमानों से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन तेज हवाओं और उनके दिशा बदलने की वजह से आग अलग-अलग जगहों पर फैल रही है। स्क्यू टीम हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जा रही है। स्कूलों, सामुदायिक केंद्रों और अन्य सुरक्षित जगहों को इमरजेंसी शेल्टर के तौर पर तैयार किया गया है।


आखिर क्यों लगती है अमेरिका के जंगलों में इतनी आग
अमेरिका के जंगलों में आग लगने की ये घटना कोई पहली बार नहीं हुई है। पहले भी कई बार अमेरिका के जंगलों में ऐसी आग लगी है जो कई कई दिनों तक धधकती रही थी। अब ऐसे में ये एक बड़ा सवाल है कि आखिर अमेरिका के जगंल में इतनी आग लगती ही कैसे है। अमेरिका के जंगलों में आग लगने की सबसे बड़ी वजहों में से एक है जलवायु परिवर्तन। जलवायु परिवर्तन की वजह से जंगलों में गर्मी बढ़ी है और नमी कम हुई है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।