बस में की लेस्बियन कपल से KISS की मांग, लड़कियों के तोड़ नाक-जबड़े

0
1014

लंदन: एक बस में यात्रा कर रहे लेस्बियन कपल पर अज्ञात लोगों ने हमलाकर दिया। लेस्बियन कपल ने बताया है कि हमलावर उन्हें आपस में किस (Kiss) करते देखना चाहते थे। कपल ने ऐसा करने से इनकार कर दिया और हमलावरों ने उनकी नाक और जबड़ा तोड़ दिया।

यह घटना है उत्तरी पश्चिमी लंदन की। जहां हमलावरों ने अमेरिकी महिला क्रिस के जबड़े तोड़ दिए और उनकी साथी की नाक तोड़ दी। इतना ही नहीं महिलाओं के साथ लूटपाट भी की गई। 29 साल की क्रिस अपनी 28 साल की पार्टनर मेलानिया गेमोनैत के साथ सफर कर रही थीं।

घटना के बाद क्रिस ने कहा- हम लेस्बियन कपल के रूप में देखे जाने से डरे नहीं हैं। क्रिस ने बताया कि कुछ युवाओं ने उन्हें एक-दूसरे का हाथ थामे देख लिया और सेक्शुअल गेस्चर बनाते हुए किस करने की डिमांड करने लगे। मामले में 4 टीनेजर को गिरफ्तार किया गया है।

क्रिस ने कहा कि वे लोग अपनी सीट से उठ खड़े हुए और हमारे पास आ गए। वे बेहद आक्रामक थे और हमें प्रताड़ित कर रहे थे। एक सबसे पीछे खड़ा था और हम पर सिक्के उछाल रहा था। शुरुआत में मेलानिया ने दोस्ताना होकर स्थिति को संभालने की कोशिश की, लेकिन हमलावर पीछे हटने को तैयार नहीं हुए। क्रिस ने कहा कि हमले शुरू हो गए थे, नहीं पता कि कैसे हम बस की ऊपरी मंजिल से नीचे आए। इसी दौरान उन्होंने हमारा फोन-बैग ले लिया और बस से भाग गए।

इस घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लोग इस घटना की कड़ी आलोचना कर रहे हैं। आपको बता दें ये घटना 30 मई 2019 की है।

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं