इजरायल (Israel War) के कई स्थानों पर रॉकेट दागे जाने की खबर है। समाचार एजेंसी एएफपी पत्रकार ने कहा, शनिवार को अवरुद्ध गाजा पट्टी से इस्राइल की ओर दर्जनों रॉकेट दागे गए। हमलों की पुष्टि इसलिए हुई क्योंकि इस्राइल में आने वाली आग की चेतावनी देने वाले सायरन बज रहे थे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हमास के कई चरमपंथियों के इजराइल में घुसने की भी खबर सामने आई है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर हमास चरमपंथियों के इजराइल में दाखिल होने की पुष्टि किसी ने अभी तक नहीं की है। गाजा की तरफ से किए गए रॉकेट हमले के बाद इजराइल ने भी एक बयान जारी किया है। इस बयान में कहा गया है कि हम ‘युद्ध के लिए तैयार’ हैं।
ये भी पढ़ें: Asian Games 2023: भारत के 100 मेडल पूरे, देखें लिस्ट किसे खेल में जीते कितने मेडल
गाजा की तरफ से इजराइल पर 5 हजार से ज्यादा रॉकेट दागे गए हैं। बता दें कि इजराइल में आज फेस्टिवल हॉलीडे है। ऐसे में इस पावन दिन की सुबह से ही लोगों को रॉकेट के गिरने और इजराइल डिफेंस की तरफ से साइरन की आवाज सुनाई दे रही है। इजराइल ने भी इस हमले पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
ये भी पढ़ें: क्या है पुतिन और अलेक्जेंडर दुगिन का कनेक्शन? जिनकी बेटी की हत्या से बौखलाया रूस
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देखें-
War Alert 🚨
Palestine and Palestinian along with Gaza and Hamas will be history now🥵
Israel declares state of war. RIP Palestine😳#Palestinian #Palestine #Israel #hamas #Gaza
pic.twitter.com/AK5Lm5y0xZ— Saurabh Singh (@100rabhsingh781) October 7, 2023
🚨🚨BREAKING: ISRAEL DECLARES ‘STATE OF WAR’ & MOBILIZES SOLDIERS AS HAMAS ENTERS ISRAEL
– Hamas attack Israel, the largest in decades
– Hamas claim they fired 5,000 rockets
– Militants ENTERED ISRAEL from Gaza
– Israel declares war, mobilizes soldiers
– Hamas military… pic.twitter.com/51z8yLeDdz
— Mario Nawfal (@MarioNawfal) October 7, 2023
⚡️🇮🇱 🇵🇸 Israel has declared a state of war.
All standard procedures for wartime will now be enacted.
Hamas calls for other militant factions in Lebanon, like Hezbollah, to join the fight.
Fighting has also broke out in the west bank.
(Israeli Merkava burned out tank on border… pic.twitter.com/blfAWqzRzL
— Zagonel (@Zagonel85) October 7, 2023
यह हमला सुबह साढ़े छह बजे के करीब हुआ है। करीब 40 मिनट तक साइरन की आवाज सुनी गई। इजराइल ने इस हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि गाजा को इस हमले के लिए बड़ी कीमत चुकानी होगी। इस हमले को लेकर इजराइल डिफेंस फोर्स की तरफ से एक एक्स पर एक पोस्ट किया गया है। इस पोस्ट में लिखा गया है कि आज कि सुबह साइरन के साथ हुई है। क्योंकि हमारे ऊपर गाजा की तरफ से रॉकेट दागे जा रहे हैं लेकिन हम अपनी रक्षा कर सकने में सक्षम हैं।
ये भी पढ़ें: ‘भारत पर अगर हुआ एक और आतंकी हमला तो पाकिस्तान के लिए अच्छा नहीं होगा’
गाजा की तरह से कोई हमला नहीं
बता दें कि गाजा की तरफ से इजराइल पर यह कोई पहला हमला नहीं है। पिछले साल भी गाजा की तरफ से इजराइल पर रॉकेट दागे गए थे। हालांकि, इनमें से एक को आयरन डोम वायु रक्षा प्रणाली द्वारा रोक दिया गया था। इस हमले के बाद सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि गुरुवार रात नौ बजे के बाद रॉकेट सायरन ने गाजा सीमा के पास इजराइली शहरों किसुफिम, ऐन हाशलोशा और निरीम को सतर्क किया गया था। क्योंकि गाजा पट्टी से एक रॉकेट लॉन्च किया गया था। सेना ने कहा था कि रात करीब 10 बजे दक्षिणी इजराइल में गाजा से रॉकेट दागा गया, लेकिन लक्ष्य तक पहुंचने से पहले ही वह गाजा पट्टी में ही गिर गया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।