Israel Iran War: 25 दिन बाद ईरान से बदला लेने उतरा इजरायल, 5 शहरों को किया तबाह, देखें VIDEO

245

इजराइल ने ईरान(Israel Iran War) के हमलों के जवाब में 25 दिन बाद पलटवार किया। इजरायल ने ईरान की राजधानी तेहरान समेत 4 शहरों पर हमला किया। 3 घंटे में 20 ठिकानों पर हमले किए गए। इनमें मिसाइल फैक्ट्री और सैन्य अड्डे शामिल हैं। तेहरान के ‘इमाम खुमैनी इंटरनेशनल एयरपोर्ट’ के पास भी हमला हुआ है। हमले स्थानीय समयानुसार देर रात 2:15 बजे शुरू हुए और तड़के 5 बजे तक जारी रहे।

हमले के बाद इजराइल, ईरान और इराक ने अपने एयरस्पेस बंद कर दिए हैं। एयर स्ट्राइक के बाद अमेरिका ने इजराइल का समर्थन किया है और कहा है कि यह ईरान के हमले का जवाब है। ईरान ने हमले की पुष्टि की और कहा कि हमले तेहरान, कुजेस्तान और ईलाम राज्यों में हुए। इसमें से कई हमले को हवा में ही रोक दिया गया, इसलिए बहुत कम नुकसान हुआ।

बता दें, इजराइल के इस हमले को बदले के रूप में देखा जा रहा है क्योंकि इजराइल का ईरान पर यह सीधा हमला है। IDF ने करीब 25 दिन बाद यह हमला किया है। हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद ईरान ने एक अक्टूबर को तेल अवीव में हमला किया था। ईरान पर इजराइल का ताजा हमला उसी का जवाब है। हमले के बाद इजराइली सेना ने कहा है कि सेल्फ डिफेंस में उसे जवाब देने का हक है।

हमले के दौरान तेल अवीव रक्षा मुख्यालय में इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू खुद मौजूद थे। वह ईरान पर हमले की मॉनिटिरिंग कर रहे थे. इस दौरान उनके साथ इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट भी मौजूद थे। इजराइल ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को इस हमले की जानकारी दी। नेतन्याहू ने बाइडेन को ईरान पर हुए हमले की ब्रीफिंग दी। इजराइली हमले के बाद तेहरान में अभी भी सायरन गूंज रहे हैं।

अमेरिका ने दी ईरान को चेतावनी 

अमेरिका ने ईरान से अपील की है कि वे इजराइली हमले का जवाब न दे। BBC के मुताबिक अमेरिकी अधिकारी ने एक बयान में कहा कि अगर ईरान एक बार फिर से हमला करने का फैसला करता है तो इसके लिए हम तैयार हैं। ईरान को एक बार फिर से परिणाम भुगतना होगा और अमेरिका ऐसा होता देखना नहीं चाहता।

 

बयान में आगे कहा गया है कि इजराइल और ईरान को अब एक-दूसरे पर हमले रोक देने चाहिए। अमेरिका लेबनान और गाजा में सीजफायर की कोशिश के लिए तैयार है। इसके साथ ही इजराल से बंधक बनाए गए लोगों की वापसी भी चाहता है।

ईरान ने इन पांच शहरों के 10 ठिकानों पर हमला 

-कराज
-तेहरान
-मसाद
-कोम
-शिराज

क्या होगा अब ईरान का जवाब
ईरान ने 1 अक्टूबर को हमले के बाद इजराइल को पलटवार न करने की चेतावनी दी थी। ईरान ने कहा था कि अगर इजराइल ऐसा करता है तो वे इसका जवाब देंगे। हालांकि इजराइल ने काफी छोटे स्तर पर हमला किया है। NYT की रिपोर्ट के मुताबिक इजराइल के हमले के बाद ईरान के पलटवार की उम्मीदें काफी कम हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।