इजराइल का सबसे बड़ा हमला, 356 की मौत, बौखलाया हिजबुल्लाह, लगी इमरजेंसी, देखें VIDEO

0
178

इजरायली हमले से लेबनान (israel lebanon News) में 274 मौतें हो जाने से हिजबुल्लाह बौखला गया है। इजरायली हमले के थोड़ी ही देर बाद हिजबुल्लाह ने इजरायल पर रॉकेटों की बौछार कर दी। इजरायल के आसमान में एक साथ सैकड़ों रॉकेट देखकर इमरजेंसी हवालई हमले के सायरन बजने लगे। लोग जान बचाने के लिए सुरक्षित ठिकानों की ओर भागते हुए देखे जा रहे हैं। हालांकि इजरायली सेना का कहना है कि वह अपने आयरन डोम से हिजबुल्लाह के ज्यादातर रॉकेट हमलों को नाकाम कर रहा है।

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इस हमले में अब तक 356 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 1,240 से ज्यादा लोग घायल हैं। इसमें 39 महिलाएं और 24 बच्चे हैं। इजराइल का यह लगातार चौथे दिन मिसाइल हमला था। इस दौरान लेबनान के शहरों पर 900 से ज्यादा मिसाइल दागीं गई, जिनमें अब तक 300 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।

हिजबुल्लाह कमांडर के ठिकाने पर हमला
टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक IDF ने लेबनान में हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर अली कराकी के ठिकाने पर हमला किया है। कराकी दक्षिणी लेबनान इलाके का कमांडर है। वह इस हमले में मारा गया है या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

ये भी पढ़ें: 24 सितंबर Aaj Ka Rashifal: कर्क, सिंह और कुंभ राशि के लिए जानना जरुरी कैसा रहेगा मंगलवार का दिन?

हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह के बाद अली कराकी दूसरे नंबर का नेता बताया जाता है। IDF ने हिजबुल्लाह के 2 टॉप लीडर को पहले ही मार चुका है। टॉप कमांडर इब्राहिम अकील शुक्रवार को एयर स्ट्राइक में मारा गया था। अगस्त में हिजबुल्लाह का चीफ कमांडर फुआद शुकर भी मारा गया था।

हमले से पहले इजरायल ने भेजा मैसेज
इजराइली सेना ने हिजबुल्लाह के ठिकाने के करीब रहने वाले लोगों को तुरंत अपने घरों को छोड़ने की चेतावनी दी थी। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, IDF प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया था। प्रवक्ता हगारी ने वीडियो में लेबनान के नागरिकों को खतरे वाले इलाके से दूर चले जाने को कहा था। उन्होंने कहा कि इजराइली सेना हिजबुल्लाह के खिलाफ और घातक हमले करने जा रही है।

ये भी पढ़ें: ‘ऑफिस में भी करें सेक्स…’, जानिए क्यों सुर्खियों में आया सरकार का अजीबोगरीब फरमान

हगारी ने कहा कि हिजबुल्लाह ने घरों और इमारतों में हथियार जमा कर रखे हैं। आप ऐसी इमारत में हैं जहां हथियार हैं तो जल्द से जल्द उसको छोड़कर निकल जाएं। उन्होंने कहा कि इस मैसेज को लेबनान के सभी नेटवर्क और प्लेटफॉर्म पर अरबी में भेजा जा रहा है।

हमले से बौखलाया हिजबुल्लाह
हिजबुल्लाह के ताबड़तोड़ और जबरदस्त पलटवार को देखते हुए इजरायल को देश में इमरजेंसी की घोषणा करनी पड़ी है। यह इमरजेंसी 30 सितंबर तक के लिए लागू की गई है। हिजबुल्लाह के पलटवार से इजरायली आसमान में दिवाली जैसा नजारा देखा जा सकता है। इजरायली सेना ने हिजबुल्लाह के पलटवार का एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें वह आयरन डोम से हिजबुल्लाह के रॉकेटों को ध्वस्त करता नजर आ रहा है।

ये भी पढ़ें: पेजर, वॉकी-टॉकी अब सोलर पैनल में ब्लास्ट, लेबनान में सीरियल धमाकों के पीछे कौन है ‘यूनिट 8200’

लेबनान पर 18 साल बाद इजरायल का बड़ा हमला
अलजजीरा के मुताबिक, 2006 में इजराइल-लेबनान जंग के बाद लेबनान पर हुआ यह अब तक का सबसे बड़ा हमला है। लेबनान में बुधवार, 25 सितंबर तक के लिए स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए है। लोग सुरक्षित जगहों पर जाते देखे गए। इस वजह से कई शहरों में ट्रैफिक जाम की स्थिति रही।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।