हमास ने सेंट्रल इजराइल पर रॉकेट दागे, 10 हजार से अधिक लोगों की मौत

166

Israel Hamas Gaza War: इजरायइल और हमास के बीच लंबे समय से जारी जंग में अब तक 10 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है। वहीं शनिवार को मध्य गाजा में एक शरणार्थी शिविर पर इजरायली बलों के हमले में 30 से अधिक लोग मारे गए। वहीं हमास ने यह भी कहा कि संयुक्त राष्ट्र के एक स्कूल पर इजरायली हमले में कम से कम 12 लोग मारे गए।

उधर गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इजरायली हमलों में अब तक 9,480 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें से 3900 बच्चे और 2509 महिलाएं शामिल है। वहीं इन हमलों में अब तक 24 हजार से अधिक लोग भी घायल हुए हैं।

अलजजीरा के मुताबिक, गाजा में हो रही इजराइली बमबारी से हर घंटे 15 लोगों की मौत हो रही है। इनमें 6 बच्चे हैं। 35 लोग घायल हो रहे हैं और 12 इमारतें तबाह हो रही हैं। इस बीच हिजबुल्लाह ने इजराइली आर्मी की 6 पोस्ट पर हमला किया है। इजराइली सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की है।

लेबनान का आतंकी संगठन हिजबुल्लाह 8 अक्टूबर से ही इजराइल पर हमले कर रहा है। इधर, 7 अक्टूबर से अब तक जंग में फ्रांस के 39 नागरिक मार गए हैं। 9 अन्य लापता हैं। हमास ने हमले के दौरान करीब 250 लोगों को बंधक बनाया, इनमें कई विदेशी नागरिक भी हैं।

इजराइल के रक्षामंत्री का क्या है बयान 
इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा है कि उनकी सेना हमास के गाजा चीफ याह्या सिनवार को मिटा देंगे। उन्होंने कहा- इजराइली सेना (IDF) एक के बाद एक हमास के बटालियन को खत्म कर रही है। गैलेंट ने कहा- हमास की कोई सीमा नहीं है। 7 अक्टूबर को जो हुआ उससे ये पता चलता है कि हमास किसी भी हद तक जा सकता है। इसके लिए उसके नेता जिम्मेदार हैं। जब ये जंग खत्म होगी तब गाजा में कोई हमास नहीं होगा। इजराइल पर गाजा की तरफ से कोई खतरा नहीं होगा। वहां जो भी हमारा खिलाफ सिर उठाएगा, उस पर हम अपने हिसाब से कार्रवाई कर सकेंगे।

अगर ये खबर आपको पसंद आई तो शेयर जरुर करें..हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।