इजराइल का हमास के 250 ठिकानों पर हमला, 1600 लोग लापता, 2000 से ज्यादा बच्चों की मौत

198
gaza

Israel Hamas Gaza War News: इजराइल और हमास के बीच जारी जंग का आज 20वां दिन है। इजराइली सेना ने गाजा में करीब 250 जगहों पर हमला किया है। इस दौरान उन्होंने हमास के ठिकानों, कमांड सेंटर, सुरंगों और रॉकेट लॉन्चर्स को निशाना बनाया। इजराइली सेना ने बताया कि नेवी ने खान युनिस में एक मिसाइल पैड पर हमला किया। ये साइट मस्जिद और किंडरगार्टेन के एकदम पास में मौजूद थी।

इस बीच पहली बार इजराइल के PM बेंजामिन नेतन्याहू ने माना कि इजराइल 7 अक्टूबर के हमले को रोकने में नाकाम रहा। नेतन्याहू ने कहा- आने वाले समय में 7 अक्टूबर को हमास का हमला न रोक पाने के लिए मेरे साथ ही सभी को जवाब देना पड़ेगा।

वहीं, इजराइली सेना ने बताया कि वो बुधवार रात टैंकों के साथ उत्तरी गाजा में घुसे थे। उन्होंने हमास के कई ठिकानों और रॉकेट लॉन्च पोजिशन को निशाना बनाया। दूसरी तरफ, यरुशलम पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक इजराइल अमेरिका की बात मानकर जमीनी हमले को कुछ समय तक टालने के लिए तैयार हो गया है।


कैसी है गाजा में हमले के बाद की स्थिति ?

‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक गाजा में 1600 लोगों के लापता होने की खबर है। इनमें 900 बच्चे शामिल हैं। कुछ लोग और बच्चों के इजराइली बमबारी में तबाह हुई इमारतों के मलबे में दबे होने की आशंका है। वहीं 149 परिवार ऐसे हैं, जिनके घरों के 10 से ज्यादा सदस्य मारे जा चुके हैं।

WHO ने बुधवार को बताया कि गाजा में फिलहाल सुविधाओं और खास तौर पर ईंधन की कमी के चलते 35 में से 12 अस्पताल बंद हो चुके हैं। वहीं 7 बड़े अस्पतालों में क्षमता से ज्यादा मरीज भर्ती हैं, जिससे वहां लोड बढ़ता जा रहा है। इस बीच यूरोपियन यूनियन के नेता गुरुवार को ब्रसेल्स में बैठक करेंगे। इस दौरान वो मानवीय मदद के लिए जंग को कुछ समय तक रोकने की संभावना पर चर्चा करेंगे।

UN की तरफ से गाजा और आसपास के इलाकों में कुल मिलाकर 150 रिफ्यूजी कैम्प चलाए जा रहे हैं। इनमें 6 लाख से ज्यादा रिफ्यूजी मौजूद हैं। हैरानी की बात यह है कि गाजा में बमुश्किल राहत सामग्री पहुंच रही है। इसे बांटने के लिए जो वाहन हैं, उनमें फ्यूल ही नहीं है। UN की एक अफसर ने कहा- अगले 24 घंटे बेहद अहम होने वाले हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।