कोरोना वायरस के बाद आ गया हंता वायरस, जानें इसके कैसे हैं लक्षण?

0
1040

पूरी दुनिया अभी कोरोना वायरस की चपेट में ऐसे में एक और जानलेवा वायरस ने दस्तक दे दी है। इस वायरस से चीन में एक शख्स की मौत हो गई है। ग्लोबल टाइम्स के अनुसार, इस वायरस को ‘हंता’ (Hantavirus) नाम दिया है। इस खबर की पु्ष्ठि चीन कर चुका है लेकिन अब सोशल मीडिया पर हंता वायरस को लेकर डर पैदा हो रहा है। सोशल मीडिया पर #HantaVirus टॉप ट्रेंड करने लगा। लोग कोरोना से जारी जंग के बीच हंता को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं और डर जाहिर कर रहे हैं।

चीन के सरकारी मीडिया संस्थान ग्लोबल टाइम्स के अनुसार चीन के यूनान प्रांत में नया वायरस फैला है। इससे एक इंसान की मौत हो गई है। यूएस सेंटर फॉर डिजीस एंड कंट्रोल ने हंता वायरस की तस्वीरें भी जारी की हैं। व

क्या है हंता वायरस के लक्षण-
सीडीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, हंता वायरस चूहों और गिलहरी से फैलता है। अगर कोई इंसान चूहों या गिलहरी के मल-मूत्र या लार को छूने के बाद अपने चेहरे पर हाथ लगाता है तो हंता संक्रमित होने की आशंका बढ़ जाती है। हालांकि आमतौर पर हंता वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं जाता है। हंता के संक्रमण का पता लगने में एक से आठ हफ्तों का वक्त लग सकता है। अगर कोई व्यक्ति हंता संक्रमित है तो उसे बुखार, दर्द, सर्दी, बदन दर्द, उल्टी जैसी दिक्कतें हो सकती हैं। हंता संक्रमित व्यक्ति की हालत बिगड़ने पर फेफड़ों में पानी भरने और सांस लेने में तकलीफ भी हो सकती है।

हालांकि दावा किया जा रहा है कि यह कोरोना वायरस की तरह घातक नहीं है। अब चीन में बड़ी संख्‍या में लोग ट्वीट करके यह डर जता रहे हैं कि यह कहीं कोरोना वायरस की तरह से ही महामारी न बन जाए। लोग कह रहे हैं कि अगर चीन के लोग जानवरों को जिंदा खाना बंद नहीं करेंगे तो यह होता रहेगा और दुनिया में फैलता रहेगा।

अबतक कितने केस आए
जनवरी 2019 में हंता से संक्रमित नौ लोगों की पेटागोनिया में मौत हो गई थी। इसके बाद पर्यटकों को आगाह भी किया गया था। तब के एक अनुमान के मुताबिक, हंता वायरस से संक्रमित लोगों के 60 मामले सामने आए थे, जिनमें 50 को क्वारंटीन रखा गया था। CDC की मानें तो हंता वायरस में मृत्युदर 38 फीसदी होती है और इस बीमारी का कोई ‘स्पेसिफिक ट्रीटमेंट’ नहीं है।

बता दें, कोरोना वायरस के चलते पूरी दिया पहले से ही खौफ में है। भारत में अबतक देश में 530 से ज्यादा लोग कोरोना के पॉजिटिव पाए गए हैं। इसमें से 10 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र और केरल है। महाराष्ट्र में अब तक 107 और केरल में 95 केस सामने आए हैं। कोरोना की वजह से 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। 548 जिलों को लॉकडाउन किया गया है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।