पाकिस्तानी आतंकी और मुंबई में हुए 26/11 हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को पंजाब प्रांत की गुजरांवाला अदालत ने बुधवार को दोषी ठहराया। हाफिज के खिलाफ आतंकवादियों की फंडिंग करने का मामला चल रहा है। समाचार एजेंसी ANI ने पाकिस्तान मीडिया की रिपोर्ट के हवाले से यह जानकारी देते हुए बताया कि सईद के मामले को पाकिस्तान के गुजरात में शिफ्ट कर दिया गया है।
सईद को इसी साल जुलाई में गिरफ्तार किया गया था। उस पर टेरर फंडिंग का मामला चलाया जा रहा है। 17 जुलाई को गिरफ्तारी के बाद उसे 24 जुलाई तक की सात दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। साल 2009 में दर्ज टेरर फंडिंग के एक मामले में पाक स्थित पंजाब पुलिस के आतंकवाद विरोधी विभाग ने उसे लाहौर से गिरफ्तार किया था।
पाकिस्तान की आतंकवाद विरोधी अदालत (सीटीडी ) के जज सैयद अली इमरान ने 24 जुलाई को कहा था कि 7 अगस्त यानी बुधवार तक औपचारिक चालान पेश करे। बता दें सीटीडी ने हाफिज़ सईद समेत जमात-उद-दावा के 13 नेताओं के खिलाफ 23 मामले दर्ज किए थे। मामले दर्ज होने के बाद इनकी गिरफ्तारी तेज हो गई थी। हाफिज को लाहौर से गुजरांवाला जाते वक्त सीटीडी ने गिरफ्तार किया. उसने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ कोर्ट जाने की बात कही थी।
ये भी पढ़ें:
Watch: धारा 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर का ऐसा है हाल, देखें वीडियो
सुषमा स्वराज के 9 चर्चित ट्वीट, जिससे बदली हजारों लोगों की जिंदगियां
‘सुषमा स्वराज मेरे जन्मदिन पर फेवरेट केक लाना कभी नहीं भूली’ भावुक हुए PM मोदी और आडवानी
Sushma Swaraj Death: सुषमा स्वराज के हमेशा याद आने वाले ये 8 चर्चित भाषण, जरूर सुनिए
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं