एलन मस्क ने तोड़ा गूगल के को-फाउंडर का घर, ब्रिन ने दी तलाक की अर्जी, जानें क्या है ये विवाद

रिपोर्ट में कहा गया कि सर्गेई के तलाक की अर्जी देने के बाद मस्क ने उनसे माफी मांगने की कोशिश की। एक पार्टी में तो मस्क माफी के लिए सर्गेई के पीछे-पीछे दौड़ रहे थे।

0
260

एलन मस्क (Elon Musk) इस साल के सबसे ज्यादा चर्चित शख्स बन चुके हैं। एलन मस्क का अब नाम गूगल के को-फाउंडर सर्गेई ब्रिन (Sergey Brin) की पत्नी निकोल शानहान (Nicole Shanahan) से जोड़ा जा रहा है। दावा है कि एलन मस्क (Elon Musk) के साथ निकोल का अफेयर है जिस कारण गूगल के को फाउंडर सर्गेई ने तलाक की अर्जी दी है।

ये पूरा दावा अमेरिका अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट में किया गया है। मस्क ने इस पूरे मामले में सफाई पेश करते हुए कहा कि, ये सब बेबुनियाद है। सर्गेई और मैं दोस्त हैं। कल रात हम एक पार्टी में एक-साथ थे। पिछले तीन साल में मैंने निकोल को सिर्फ दो बार देखा है, दोनों बार कई लोग हमारे आसपास थे, कुछ भी रोमांटिक नहीं है।

ये भी पढ़ें: एलन मस्क के पिता ने दुनिया को चौंकाया, कहा, सौतेली बेटी से है संबंध, दो गुप्त बच्चे भी

एलन मस्क ने एक के बाद एक ट्वीव में कहा है, इस साल चरित्र हनन नए स्तर पर पहुंच गया है। लेकिन, ये आर्टिकल कुछ नहीं हैं। मैं पागलों की तरह काम करता हूं। मेरे पास इस तरह की चीजों के लिए टाइम नहीं। कोई की-पर्सन इन आरोपों में शामिल नहीं है। क्या इनका इंटरव्यू लिया भी गया है।

ये भी पढ़ें: एलन मस्क पर यौन उत्पीड़न का आरोप, चुप रहने की कीमत दी ₹1.93 करोड़

रिपोर्ट में दावा एलन ने मांगी अफेयर्स पर माफी-
रिपोर्ट में कहा गया कि सर्गेई के तलाक की अर्जी देने के बाद मस्क ने उनसे माफी मांगने की कोशिश की। एक पार्टी में तो मस्क माफी के लिए सर्गेई के पीछे-पीछे दौड़ रहे थे। ब्रिन ने उनकी माफी को स्वीकार तो कर ली, लेकिन पुराने दोस्तों के बीच अब कोई रिश्ता नहीं है। आपको बता दें ब्रिन ने ही 2008 के आर्थिक संकट के दौरान एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला को डूबने से बचाया था।

ये भी पढ़ें:  ट्विटर डील कैंसिल: एलन मस्क को देना होगा भारी जुर्माना, जानें क्यों हुई Twitter Deal खत्म

पिछले साल से है निकोल और एलन मस्क का रिलेशन-
सर्गेई ने 2018 में निकोल शानहान से शादी की थी। निकोल लीगल टेक फाउंडर हैं। 2018 में ही उनकी बच्ची ने जन्म लिया था। वॉल स्ट्रीट की रिपोर्ट में कहा गया है कि मस्क और निकोल के बीच पिछले साल दिसंबर में अफेयर हुआ। इस दौरान सर्गेई और निकोल साथ रह रहे थे। इसके कुछ हफ्तों बाद ही आपसी मतभेदों का हवाला देते हुए ब्रिन ने तलाक की अर्जी दी थी।

इस साल एलन मस्क अपनी निजी जिंदगी के खुलासे, ट्विटर डील और उसके बाद उनके पिता के अफेयर्स आदि को लेकर सबसे अमीर व्यक्ति होने साथ खूब चर्चा में भी रहे हैं। हालांकि कि ये मामला कहा तक जाता है अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं