इंडोनेशिया के सुलेवासी में आया 6.8 तीव्रता का भूकंप, जारी हुई सुनामी की चेतावनी

4138
15673

इंडोनेशिया के सुलेवासी में शुक्रवार को रिक्टर पैमाने पर 6.8 तीव्रता वाले शक्तिशाली भूकंप के बाद सुनामी की एक चेतावनी जारी की गई। अमेरिका के भूगर्भ सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने बताया कि भूकंप के झटकों से घबराकर लोग अपने घरों से बाहर आ गए। यूएसजीएस ने बताया कि सुलवेसी द्वीप के पूर्वी तट पर जमीन से 17 किलोमीटर की गहराई में भूकंप का केंद्र स्थित था। पिछले साल पालू शहर में आये 7.5 तीव्रता के भूकंप के कारण 4,300 से अधिक लोग मारे गये थे।

इंडोनेशिया की जियोफिजिक्स एजेंसी ने मोरोवली जिले में तटीय समुदायों के लिए सुनामी की एक चेतावनी जारी की लेकिन हताहत या नुकसान के बारे में तत्काल कोई सूचना नहीं मिली है। हालांकि, यूएसजीएस ने कमजोर निर्माण या गलत ढांचों को नुकसान की संभावना जताई है।

आपदा प्रबंधन विभाग ने सुनामी की चेतावनी के बाद एहतियात के तौर पर सुलेवासी के मोरोवली में लोगों से इलाके को खाली करने की अपील की है। जियोफिजिक्स एजेंसी ने बताया कि सूनामी आने की आशंका के चलते वह समुद्री लहरों पर नजर बनाए हुए है। संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक, अभी तक किसी प्रकार के नुकसान की रिपोर्ट नहीं है।

अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी रायटर्स ने इंडोनेशियाई भूभौतिकी एजेंसी के प्रवक्ता तौफान मौलाना के हवाले से कहा कि यह स्पष्ट है कि भूकंप में सुनामी लाने की क्षमता है। उन्होंने कहा कि सुलावेसी के निवासियों को जल्द से जल्द सुरक्षित स्थान पर पहुंचने की सलाह दी गई।

ये भी पढ़ें:
Air India में निकली 205 पदों पर नौकरी, बिना परीक्षा सीधे भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
क्या है इलेक्टोरल बॉन्ड, क्यों चुनावी माहौल में गर्म हो गया ये मुद्दा
Student Of The Year 2: भरभर कर डाले गए टाइगर श्रॉफ के जबरदस्त एक्शन सीन, देखें Trailer
जयपुर की गर्मी में जब ‘कैप्टन कूल’ हुए अंपायर पर गर्म, तब हुआ मैदान में कुछ ऐसा
WhatsApp पर अब भेजिए एक साथ 30 ऑडियो फाइलें, ये नया फीचर हुआ लॉन्च
पाकिस्तान: हजारा समुदाय को निशाना बनाकर किया धमाका, 16 की मौत 30 से ज्यादा घायल
लोकसभा चुनाव 2019: घर बैठे ऐसे चेक करें वोटर लिस्ट में अपना नाम, ये है आसान तरीका
बेटी की शादी में ना हो पानी की कमी, देखिए तस्वीरों में कैसे एकजुट हुआ पूरा गांव

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here