Toronto Delta Crash: टोरंटो में प्लेन क्रैश के बाद उल्टे लटके पैसेंजर्स, देखिए VIDEO

131

कनाडा के टोरंटो पियरसन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार, 17 फरवरी 2025 को डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट 4819 लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना में 19 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से तीन की स्थिति गंभीर है। विमान मिनियापोलिस-सेंट पॉल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से टोरंटो आ रहा था और स्थानीय समयानुसार दोपहर 2:15 बजे दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

विमान में 76 यात्री और 4 क्रू सदस्य सवार थे। दुर्घटना के बाद सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। घायलों में एक 60 वर्षीय पुरुष, एक 40 वर्षीय महिला और एक बच्चा शामिल हैं, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। शेष घायलों को मामूली चोटें आई हैं।

दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, रनवे पर बर्फीली सतह के कारण विमान फिसलकर पलट गया। हालांकि, टोरंटो पियरसन हवाई अड्डे के फायर चीफ ने बताया कि दुर्घटना के समय रनवे सूखा था और क्रॉस-विंड की स्थिति नहीं थी। हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें

ये भी पढ़ें: Ram Mandir: राम मंदिर देश का तीसरा अमीर मंदिर बना, जानिए कितनी है सालाना आय?

डेल्टा एयरलाइंस के सीईओ एड बैस्टियन ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, “टोरंटो पियरसन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज की घटना से डेल्टा परिवार का पूरा दिल प्रभावित है। हम प्रभावित लोगों के साथ हैं और स्थिति की जांच कर रहे हैं।” इस घटना के बाद, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने आइस हॉकी मैच के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिससे जनता में नाराजगी फैल गई। लोगों ने प्रधानमंत्री की इस असंवेदनशीलता की आलोचना की है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by pete koukov☔️ (@eggxit)

ये भी पढ़ें: TCS Salary Hike: होली से पहले सैलरी में हो सकती है बंपर बढ़ोतरी, जानें कितना मिलेगा हाइक?

तेज बर्फीला तूफान का दावा
वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि हादसे के समय टोरंटो में तेज बर्फीला तूफान चल रहा था। कनाडा के मौसम विभाग के अनुसार, 65 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही थीं। इसी वजह से प्लेन पलट गया। हालांकि, हादसे का सही कारण पता नहीं चल सका है।

हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें

सोशल मीडिया पर भी शेयर हुआ वीडियो
एक अन्य यात्री जॉन नेल्सन ने घटना के बाद का एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें एक दमकल गाड़ी बर्फ से ढके विमान पर पानी का छिड़काव कर रही है। उन्होंने सीएनएन को दिए इंटरव्यू बताया कि लैंडिंग से पहले किसी भी असामान्य बात के संकेत नहीं मिले थे। उन्होंने आगे कहा, “हम जमीन से टकराये, हम एक तरफ हो गये, और फिर उल्टे हो गये।”

 

वहीं अन्य वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कैसे डरे हुए यात्री विमान से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं और सुरक्षित जगह पर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। इस दौरान एक यात्री कहते है, “हे भगवान, मैं अभी भी विमान दुर्घटना में फंस हुआ हूं।”

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।