इस देश की रिसर्च का दावा, 2 महीने बाद इस दिन भारत से पूरी तरह खत्म हो जाएगा कोरोना

दुनिया से कोरोना के 97%  केस 30 मई तक, 99% केस 17 जून तक और 100% मामले 9 दिसंबर 2020 को समाप्त हो जाएंगे।

1183

विश्व डेस्क: देश में कोरोना वायरस का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अब तक दुनियाभर में 2 लाख से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। 30 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। बात भारत की करें तो यहां आकंड़ा संक्रमितों का 27 हजार के पार हो चुका है। भारत में लॉकडाउन हुए एक महीने से ज्यादा हो गए। अब सबके जेहन में यह सवाल उठ रहा है कि देश में यह महामारी आखिर कब खत्म होगी।

इसका जवाब सिंगापुर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नॉलजी ऐंड डिजाइन (SUTD) ने गणितीय मॉडल के जरिए दिया गया है कि अलग-अलग देशों में कोविड-19 महामारी कब खत्म होगी। सिंगापुर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नॉलजी ऐंड डिजाइन की स्टडी में बताया गया है 29 मई तक वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस 97 प्रतिशत तक खत्म हो जाएगा। 15 जून तक दुनिया में कोरोना वायरस 99 प्रतिशत तक खत्म हो जाएगा और 100 प्रतिशत खत्म होने में 26 नवंबर या 9 दिसंबर 2020 तक का वक्त लगेगा।

24 मई तक भारत में 97% खत्म हो जाएगा कोरोना
SUTD के मुताबिक भारत के लिए बहुत ही बड़ी राहत की खबर मिली है। स्टडी में बताया गया है कि  भारत में 24 मई तक कोरोना वायरस 97 प्रतिशत तक खत्म हो जाएगा। 20 जून तक यह 99 प्रतिशत खत्म हो जाएगा। इसे पूरी तरह खत्म होने में 31 जुलाई तक का वक्त लगेगा।

शोधकर्ताओं ने यह आकलन दुनियाभर में रोजाना कोरोना के आने वाले नए केस, मौतों और ठीक होने वाले मरीजों के आंकड़ों के तुलनात्मक अध्ययन के आधार पर किया है। इसके मुताबिक दुनिया से कोरोना के 97%  केस 30 मई तक, 99% केस 17 जून तक और 100% मामले 9 दिसंबर 2020 को समाप्त हो जाएंगे। भारत से कोरोना के 97% केस 22 मई तक, 99% केस 1 जून और 100% मामले 26 जुलाई 2020 तक समाप्त हो जाएंगे। 

दुनिया से कब होगा कोरोना खत्म-
SUTD के अनुसार, सिंगापुर में 4 जून को, सऊदी अरब में 21 मई, अमेरिका में 11 मई, इटली में 7 मई, कतर में 26 जुलाई और नाइजीरिया में 19 जून, रूस में 19 मई, ईरान में 10 मई, यूके में 13 मई, स्पेन में 1 मई, फ्रांस में 3 मई और जर्मनी में 30 अप्रैल,जापान में 9 मई, कनाडा में 16 मई, तुर्की 15 मई, संयुक्त अरब अमीरात में 15 मई, सूडान में 4 मई और मिस्र में 20 मई,जॉर्डन में 19 अप्रैल, फिलीपींस में 7 मई, इंडोनेशिया में 3 जून, मलेशिया में 5 मई, पाकिस्तान में 3 जून, बहरीन में 3 जून और कुवैत में 29 मई, लेबनान में 22 अप्रैल को और ऑस्ट्रेलिया में 13 अप्रैल तक, हालांकि आंकड़ों के आधार पर किए गए इस अध्ययन में ये बात कही गई है कि यह स्टडी आंकड़ों के बदलने के साथ ही तारीख बदल जाएगी।

अभी देश में कैसी है कोरोना का ग्राफ रेट
भारत में 17 मार्च को कोरोना वायरस का डेली ग्रोथ रेट 16.1 प्रतिशत थी। 23 मार्च को यानी लॉकडाउन से एक दिन पहले यह अबतक के सबसे उच्च स्तर 24.8 प्रतिशत पर पहुंच गया। हालांकि, लॉकडाउन के बाद कोरोना का ग्रोथ रेट गिरा लेकिन मार्च के आखिरी और अप्रैल के शुरुआती दिनों में तब फिर तेजी से बढ़ने लगा जब अचानक मरकज के मामले सामने आए। 26 अप्रैल को  कोरोना का ग्राफ रेट 7.8 प्रतिशत पर पहुंच जोकि एक अच्छी खबर है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।