बूंद-बूंद के लिए तरसा चीन, आर्टिफिशियल बारिश बनी मुसीबत, जानें क्यों पैदा हुए चीन में ऐसे हालात?

चीन की पोयांग झील की तस्वीर शेयर की थी। चीन की सबसे बड़ी मीठे पानी की झील अब सूखने की कगार पर है और अब इसका तल दिखाई देने लगा है।

0
481

शंघाई: चीन (China Heatwave 2022) में 61 साल का सबसे भीषण सूखा पड़ रहा है। 165 शहरों में हीट वॉर्निंग अलर्ट जारी की गई है। सूखे से निपटने के लिए राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने दो प्रांतों में क्लाउड सीडिंग से आर्टिफिशियल बारिश कराई, इससे सिचुआन और चुंगचिंग प्रांत के 15 शहरों में बाढ़ और लैंडस्लाइड का खतरा बढ़ गया है। इन शहरों के एक लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है।

न्यूज एजेंसी ने चीन की पोयांग झील की तस्वीर शेयर की थी। चीन की सबसे बड़ी मीठे पानी की झील अब सूखने की कगार पर है और अब इसका तल दिखाई देने लगा है। शंघाई, यांग्त्ज़ी डेल्टा क्षेत्र और दक्षिण-पश्चिम चीन के सिचुआन प्रांत जैसे क्षेत्रों में लंबे से भयंकर गर्मी होने की वजह से कई जगह सूखा अलर्ट जारी कर दिया है। दरअसल, चीन में बिजली भी 80 फीसदी तक पानी पर ही निर्भर है और अब पानी की कमी होने से बिजली और पानी दोनों की दिक्कत हो रही है।

दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी नदी यांग्त्ज़ी चीन के केंद्रीय जलमार्गों में से एक है. कहा जाता है कि यह 400 मिलियन से अधिक चीनी लोगों को पानी भी उपलब्ध कराता है। हालांकि, इस गर्मी में पानी रिकॉर्ड स्तर तक गिर गया है, जिससे वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला के लिए खतरा पैदा हो गया है और सप्लाई सीमित कर दी गई है। इससे सिचुआन, चोंगकिंग, हेबेई, हुनान से काफी जमीन प्रभावित हुई है।

ये भी जरुर पढ़ें: दुनिया के तीसरे अमीर बने गौतम अडाणी, जानिए कैसे करते हैं इतनी कमाई

चीन में ये हालात जुलाई की शुरुआत से है, जिस वजह से बिजली संकट के साथ पानी की दिक्कत बढ़ रही है। इसके साथ ही फसलों पर भी असर पड़ा है। चीन में लगातार बिजली संकट गहराता जा रहा है और आपूर्ति के हिसाब से बिजली का अरेंजमेंट करना मुश्किल हो रही है।

ये भी जरुर पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2022: गणेश चतुर्थी पर बन रहा दुर्लभ योग, इस मुहूर्त में करें स्थापना

चीन के कस्बों और शहरों में बिजली बहाल करने के प्रयास जारी हैं, क्योंकि कई जगह कारखानों आदि में बिजली आपूर्ति काट दी गई थी और घरों में बिजली दी जा रही थी। कई सार्वजनिक स्थानों पर बिजली की आपूर्ति बंद की जा रही है और फिजूल खर्च पर लगाम लगाई जा रही है।  सिचुआन शहर में स्थित फॉक्सकॉन, टेस्ला और टोयोटा जैसी कंपनियों के प्लांट में पिछले 15 दिन से काम बंद है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।