इंटरनेशनल डेस्क: दक्षिण सोमालिया के एक होटल में शनिवार को एक बड़ा आतंकवादी हमला होने की खबर मिली है। राइटर्स के मुताबिक, अब तक इस हमले में मरने वालों की संख्या 26 बताई जा रही है। आतंकी हमले में जान गंवाने वालों में केन्याई, अमेरिकी, तंजानिया और एक ब्रिटिश नागरिक शामिल है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हमले की जिम्मेदारी अल शबाब नाम के आतंकवादी संगठन ने ली है। अल शबाब, अलकायदा से जुड़ा एक समूह है जिसने इससे पहले भी कई आतंकवादी हमलों को अंजाम दिया है। अधिकारियों के मुताबिक, एक आत्मघाती हमलावर ने किसमायो शहर के लोकप्रिय मेदिना होटल में विस्फोटकों से भरी एक गाड़ी घुसा दी। इसके बाद भारी हथियारों से लैस कई बंदूकधारी आतंकी गोलीबारी करते हुए होटल में घुस गए।
पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘ऑपरेशन अब खत्म हो गया है। चारों हमलावरों को भी हमने मार गिराया है।’ सुरक्षा अधिकारी अब्दी धुहुल ने कहा, ‘हमने एक पूर्व स्थानीय प्रशासन मंत्री और एक नेता समेत सात लोगों की मौत की पुष्टि की है। अभी हमला समाप्त नहीं हुआ है, इसलिए मृतक संख्या बढ़ सकती है।’
JUST IN: Death toll from Somalia’s #Kismayu hotel attack rises to 26; Kenyans, Americans, Tanzanians and a Briton among the dead – regional official pic.twitter.com/Jj3k5xtxuI
— Reuters Top News (@Reuters) July 13, 2019
‘अल शबाब’ बना बड़ा खतरा
अल शबाब एक बड़ा सुरक्षा खतरा बना हुआ है। अल शबाब के आतंकी अक्सर सोमालिया और पड़ोसी केन्या में बमबारी करते हैं। जिनकी सेना अफ्रीकी संघ-शासित शांति सेना का हिस्सा बनती है जो सोमाली सरकार की रक्षा में मदद करती है।
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं