बर्फीले तूफान की चपेट अमेरिका, साइक्लोन बॉम्ब के VIDEO देख उड़ जाएंगे होश

609

अमेरिका के 20 करोड़ लोग साइक्लोन बॉम्ब (BombCyclone) की चपेट में हैं और 12 लोगों की जान जा चुकी है। ठंड इतनी भयानक है कि खौलता हुआ पानी चंद सेकेंड में बर्फ में बदल रहा है। इसकी एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है।अमेरिका के शहर मोन्टाना में तो तापमान गिरकर माइनस 45 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है।

जिसके चलते शुक्रवार को 5200 उड़ानें रद्द की जा चुकी हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रपति जो बाइडेन ने लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है। अधिकारियों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ये बचपन का कोई बर्फीला दिन नहीं बल्कि गंभीर खतरा है।

क्या है साइक्लोन बॉम्ब
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बॉम्ब साइकलोन तब बनता है जब तूफान के दौरान वातावरण में काफी तेजी से दबाव गिरता है। यह घटना बड़ी झीलों के नजदीक ज्यादा होती है। जिससे बर्फीले तूफान के लिए अच्छी परिस्थितियां बन जाती हैं।