Bangladesh Sheikh Hasina: हसीना भारत नहीं छोड़ेंगी, जानें अबतक की 4 बड़ी हाइलाइट्स

बांग्लादेश में विपक्षी पार्टी BNP के एक नेता ए.एम. महबूब उद्दीन खोकन ने भारत से शेख हसीना को गिरफ्तार करने और बांग्लादेश भेजने की अपील की है।

405

बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे चुकीं शेख हसीना (Bangladesh Sheikh Hasina ) अभी भारत में ही रहेंगी। उनके बेटे वाजेद जॉय ने जर्मन वेबसाइट DW को बताया कि हसीना का कहीं और जाने का फिलहाल कोई प्लान नहीं है। उन्होंने किसी देश से राजनीतिक शरण नहीं मांगी है।

दूसरी तरफ, बांग्लादेश में हसीना की पार्टी अवामी लीग और उनके सहयोगी दलों से जुड़े करीब 29 नेताओं की हत्या कर दी गई। बांग्लादेशी एक्टर शान्तो खान और उनके पिता सलीम खान को भी भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला। सलीम अवामी लीग पार्टी से जुड़े थे।

वहीं बांग्लादेश में आंदोलन का नेतृत्व करने वाले स्टूडेंट्स की सिफारिश के बाद नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार का प्रमुख नियुक्त किया गया। पड़ोसी देश में हिंसा के बीच शेख हसीना ने 5 अगस्त को बांग्लादेश छोड़ दिया था। वह मिलिट्री एयरक्राफ्ट से भारत आई थीं। फिलहाल उन्हें सेफ हाउस में रखा गया है।

शेख हसीना के पार्टी से जुड़े नेताओं की हत्या
बांग्लादेश में मंगलवार को अवामी लीग से जुड़े नेताओं और उनके परिवार के सदस्यों के कम से कम 29 शव मिले हैं। इसमें अवामी लीग के 20 नेता भी शामिल हैं। सोमवार को अशोकतला में अवामी लीग से जुड़े पूर्व पार्षद मोहम्मद शाह आलम के तीन मंजिला घर में उपद्रवियों ने आग लगा दी, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई। मंगलवार को उनका शव मिला।

ये भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: भारत को लगा बड़ा झटका, विनेश फोगाट फाइनल मुकाबले से पहले हुईं डिसक्वालीफाई, जानें कारण

नेटोर-2 के सांसद शफीकुल इस्लाम शिमुल के घर पर भीड़ ने हमला कर दिया और आग लगा दी। इसमें 4 लोगों की मौत हो गई। लालमोनिरहाट में लोगों ने अवामी लीग नेता सुमन खान के घर में आग लिया दिया था। उनके घर पर 6 शव बरामद किए। अवामी लीग की सहयोगी पार्टी जुबा लीग के नेता मुश्फिकुर रहीम का शव सोनागाजी उपजिला में एक पुल के नीचे पाया गया। वे जुबा लीग में सचिव पद पर थे। जुबा लीग के एक अन्य नेता बादशाह मियां का शव सुबह फेनी जिले में मिला।

sheikh hasina family
शेख हसीना अपने बेटे और पति के साथ

ये भी पढ़ें: Railway Jobs 2024: रेलवे में 1376 पदों पर भर्ती निकाली, सैलरी 44 हजार प्रतिमाह

उपद्रवियों ने 24 लोगों को जिंदा जलाया
बांग्लादेश में उपद्रवियों ने सोमवार रात जोशोर में अवामी लीग के एक नेता का आलीशान होटल आग के हवाले कर दिया। इसमें 24 लोग जिंदा जल गए। इसमें इंडोनेशिया का भी एक शख्स शामिल है। फेमस बांग्ला सिंगर राहुल आनंद का ढाका के धानमंडी में 140 साल पुराना घर जला दिया गया। जलाने से पहले उनके घर में लूटपाट भी की गई। आनंद उनकी पत्नी और उनका बेटा हमले से सुरक्षित बच निकलने में सफल रहे। घर में आग लगने की वजह से राहुल के घर में रखे 3,000 म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स बर्बाद हो गए।

फेमस बांग्ला सिंगर राहुल आनंद

ये भी पढ़ें:  शेख हसीना की 15 साल की सत्ता 15 मिनट में कैसे चली गई, देखें ये VIDEO

हिंसा से बांग्लादेश को कितना नुकसान
बांग्लादेश में हुए हिंसक प्रदर्शन से बीते 15 दिनों में 75,000 करोड़ टका (54 हजार करोड़ रुपए) का नुकसान हुआ है। इसमें टेक्सटाइल इंडस्ट्री को सबसे ज्यादा 20 हजार करोड़ टका (14.3 हजार करोड़ रुपए) का नुकसान हुआ है। वहीं दूसरी ओर, शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद बांग्लादेश के शेयर बाजारों में भारी उछाल देखा गया। ढाका स्टॉक एक्सचेंज के इंडेक्स DSEX में 3.77% का उछाल आया और ये 5,426 पर पहुंच गया। ये पिछले साढ़े तीन सालों में सबसे बड़ी बढोतरी है।


व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें…

ये भी पढ़ें:  कौन है शेख हसीना? इनके राजनीतिक इतिहास की क्यों है इतनी चर्चा…

बांग्लादेश ने की भारत से अपील
बांग्लादेश में विपक्षी पार्टी BNP के एक नेता ए.एम. महबूब उद्दीन खोकन ने भारत से शेख हसीना को गिरफ्तार करने और बांग्लादेश भेजने की अपील की है। खोकन बांग्‍लादेश सुप्रीम कोर्ट बार एसोस‍िएशन के अध्‍यक्ष भी हैं। उन्होंने डेली स्टार से कहा- हम भारत से अच्छा रिश्ता बनाए रखना चाहते हैं। कृपया, शेख हसीना और उसकी बहन को गिरफ्तार कर भारत भेज दें। वो हत्यारी हैं। हसीना ने बांग्लादेश में कई लोगों को मारा है। खोकन विपक्षी पार्टी BNP के जनरल सेकेट्री हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।