पाकिस्तान (Pakistan) में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन हाईजैक के बाद, रविवार (16 मार्च) को बलूचिस्तान में सेना के काफिले पर हमला हो गया। इस हमले की जिम्मेदारी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली है। बीएलए ने दावा किया कि इस अटैक में उसने पाकिस्तानी सेना के 90 जवानों को ढेर कर दिया।
द बलूचिस्तान पोस्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना के काफिले पर नोशिकी में हमला हुआ। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, आरसीडी हाईवे पर सेना के काफिले पर हमला किया गया। यहां पहले सिलसिलेवार कई धमाके हुए और फिर भारी गोलीबारी हुई। इस हमले के बाद कई एंबुलेंस और सुरक्षा बलों को घटनास्थल की ओर जाते देखा गया, जबकि अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है।
5 दिन पहले BLA ने पाकिस्तान में पैसेंजर ट्रेन का अपहरण कर लिया था। BLA का दावा था कि उसने ट्रेन से बंधक बनाए 214 पाकिस्तानी सेना से जुड़े लोगों को मार डाला है। हालांकि इस मामले में पाकिस्तानी सेना ने कहा था कि उसके सिर्फ 28 सैनिक मारे गए थे, जबकि सभी 33 बलूच लड़ाकों को ढेर कर दिया गया था।
पाकिस्तानी पुलिस बोली- सिर्फ 5 सैनिक मारे गए
पाकिस्तानी पुलिस ने बलूच आर्मी के दावे के उलट कहा है कि सड़क के पास पड़े एक बम में विस्फोट हुआ। सैनिकों को लेकर वहां से गुजर रही बस इसकी चपेट में आ गई। हमले में पांच पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं, जबकि 10 घायल हुए हैं। मृतकों और घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें
पाक मीडिया ने 7 लोगों की पुष्ठि की
हालांकि पाक माडिया का कहना है कि नोशिकी-दलबंदिन हाईवे पर हुए हमले में 7 यात्रियों की मौत हुई है, जबकि 35 घायल हैं। अधिकारियों की ओर से अबतक विस्फोट की वजह नहीं बताई गई है। पुलिस ने बताया कि विस्फोट के तुरंत बाद घायलों को नोशिकी अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल के अनुसार, हालात को संभालने के लिए मीर गुल खान नसीर टीचिंग अस्पताल में इमरजेंसी घोषित की गई है। सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और जांच जारी है।
View this post on Instagram
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।