अफगानिस्तान में बड़ा आतंकी हमला, 34 लोगों की मौत

653

इंटरनेशनल डेस्क: अफगानिस्तान में बुधवार की सुबह एक बड़ा आतंकी हमला हो गया। हेरात-कंधार राजमार्ग पर बुधवार सुबह सड़क किनारे एक बम ब्लास्ट हुआ। जिसमें अबतक 34 लोगों की मौत की खबर मिल चुकी है। इसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल है।

ब्लास्ट में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और हमले की जांच की जा रही है। हालांकि ये आतंकी हमले को कैसे अंजाम दिया गया, इसका अभी तक पता नहीं लग सका है।

एक ऐसा ही धमाका रविवार को भी हुआ था जिसमें 20 लोगों के घायल और 4 लोगों की मौत हो गई थी। अफगानिस्तान में आगामी सितंबर में होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार के काबुल स्थित कार्यालय पर हुए आत्मघाती हमले में 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 अन्य घायल हो गए. अफगान प्रशासन ने सोमवार को यह जानकारी दी।

यह कार विस्फोट रविवार की शाम को 4.30 बजे के आसपास पूर्व खुफिया प्रमुख अमरुल्लाह सालेह के कार्यालय के पास हुआ। सालेह 28 सितंबर को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार होने के साथ ही अशरफ गनी के साथी भी हैं।

ये भी पढ़ें:
10 अगस्त को धरती से टकराएगा एस्टेरॉयड, तबाह कर सकता पूरा एक देश

कैफे कॉफी डे के संस्‍थापक वीजी सिद्धार्थ का शव मिला
Triple Talaq Bill Pass: जानिए तीन तलाक बिल में क्या-क्या हैं प्रावधान?

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं