पूर्व मिस स्विट्जरलैंड फाइनलिस्ट क्रिस्टीना जोक्सिमोविक की उनके पति ने स्विट्जरलैंड के बेसल के पास बिनिंगेन में बेरहमी से हत्या कर दी थी
जिसके बाद उसके शरीर के अंगों को ब्लेंडर में प्यूरी करके और उन्हें एसिड में घोलकर अपराध को छिपाने का प्रयास किया.
मिस स्विट्जरलैंड कॉन्टेस्ट की फाइनलिस्ट क्रिस्टीना जोक्सिमोविक की हत्या के बाद उसके शरीर के टुकड़े कर ब्लेंडर में Pureed करने की जानकारी इस मामले में चल रही जांच के दौरान सामने आई.
जिसके बाद उसके 41 वर्षीय पति को हिरासत में ले लिया गया था और उसने रिहाई की मांग की थी, लेकिन अपराध स्वीकार करने के बाद देश की संघीय अदालत ने बुधवार, 11 सितंबर को उसकी अपील खारिज कर दी.
जोक्सिमोविक को मिस नॉर्थवेस्ट स्विट्जरलैंड का ताज पहनाया गया था और वह 2007 में मिस स्विट्जरलैंड प्रतियोगिता में फाइनलिस्ट थीं.