ब्रिटिश यूट्यूबर माइल्स रूटलेज (Miles Routledge) ने भारत पर परमाणु बम गिराने की बात कहकर विवाद को जन्म दिया है
सोशल मीडिया मंच एक्स पर भारतीयों का मजाक बनाते हुए एक के बाद एक कई नस्लवादी टिप्पणियां की हैं।
इतना ही नहीं भारत का मजाक बनाते हुए उसने देश पर परमाणु बम गिराने की बात तक कह दी। इससे सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा भड़क गया है।
रूटलेज ने अपने वीडियो में भारतीयों के बात करने के तरीके का भी मजाक उड़ाया। उसने एक अलग ट्वीट में भारत का मजाक बनाते हुए परमाणु हथियार लॉन्च करने की धमकी दी।
उसने कहा, 'जब मैं इंग्लैंड का प्रधानमंत्री बनूंगा तो मैं ब्रिटिश हितों और मामलों में हस्तक्षेप करने वाली किसी भी विदेशी शक्ति को स्पष्ट चेतावनी के रूप में परमाणु साइलो खोलूंगा।
इसके थोड़ी देर बाद उसने इसी पोस्ट पर एक और कमेंट लिखा, 'अरे, मैं इसे सिर्फ भारत के लिए ही न्यूक्लियर लॉन्च कर सकता हूं।'
एक यूजर ने यूट्यूबर पर नफरत फैलाने का आरोप लगाया तो इस पर उसने जवाब देते हुए कहा, 'मानो या न मानो लेकिन मुझे भारत बिल्कुल पसंद नहीं है।
माइल्स ने मंगलवार को सोशल मीडिया यूजर्स को भारतीय कहते हुए उन्होंने लिखा, 'भारतीय मुझे खोजने की धमकी देते हैं, लेकिन यह उन पर उल्टा पड़ता है। तुम नहीं, लेकिन मैं तुम्हें ढूंढ लूंगा और फिर तुम्हें मांगते हुए वीडियो बनाना होगा।'