आजकल इंटरनेशनल सिंगर्स और बैंड्स का इंडिया फेवरेट डेस्टिनेशन बन चुका है। ब्रि

ब्रिटिश का मशहूर रॉक बैंड 'कोल्डप्ले' इंडिया में धमाल मचाने आ रहा है। इस बैंड के भारत में परफॉर्म करने में अभी थोड़ा समय बाकी है, लेकिन जैसे ही ये खबर फैंस तक पहुंची, उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले (Coldplay) 2025 में 'म्यूजिक ऑफ द स्फेयर्स वर्ल्ड टूर करने वाला है। इसी वर्ल्ड टूर के दौरान ये रॉक बैंड इंडिया में मुंबई में भी परफॉर्म करेगा।

कोल्डप्ले बैंड इससे पहले साल 2016 में मुंबई (इंडिया) में हुए 'ग्लोबल सिटिजन फेस्टिवल' में परफॉर्म कर चुका है। उस दौरान अपने 'नमस्ते' के जेस्चर से इस बैंड ने इंडियन फैंस का बखूबी दिल जीता था।

कोल्ड प्ले बैंड की शुरुआत साल 1997 में लंदन में हुई थी। क्रिस मार्टिन, जॉनी बकलैंड, गाय बेरी मैन, विल चैंपियन और फिल हार्वे ने मिलकर इस बैंड की शुरुआत की थी।

उनकी सिंगल 'येलो' को ब्रिटिश एल्बम ऑफ द ईयर के 'ब्रिट अवॉर्ड' और बेस्ट ऑल्टरनेटिव म्यूजिक एल्बम के तौर पर 'ग्रैमी अवार्ड से सम्मानित किया गया था।