स्पेस एजेंसियों को लगता है कि पृथ्वी की बाहर जीवन की तलाश किसी एक्सोप्लैनेट पर भी पूरी हो सकती है। लेकिन इनकी संख्या एक-दो नहीं है।
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) ने आधिकारिक तौर पर हमारे सौर मंडल के बाहर 5,502 एक्सोप्लैनेट के होने की पुष्टि की है।
इन नए एक्सोप्लैनेट में पृथ्वी जैसी चट्टानी संरचना वाला ग्रह, बृहस्पति ग्रह से भी बड़ा गैसीय एक्सोप्लैनेट और नेप्च्यून जैसा एक्सोप्लैनेट शामिल है।
एक्सोप्लैनेट्स का पता लगाने में पृथ्वी-बेस्ड दूरबीनों के साथ-साथ स्पेस बेस्ड दूरबीनों की मदद ली जाती रही है। नासा ने साल 2018 में ट्रांजिटिंग एक्सोप्लैनेट सर्वे सैटेलाइट (TESS) को लॉन्च किया था, जिसकी मदद से वैज्ञानिक 320 से ज्यादा एक्सोप्लैनेट्स ढूंढ पाए हैं।
ऐसे ग्रह जो हमारे सूर्य की नहीं, बल्कि किसी और तारे की परिक्रमा करते हैं, एक्सोप्लैनेट्स कहलाते हैं।
एक्सोप्लैनेट्स क्या होते हैं?