खूबसूरत और जवां दिखने के लिए इन दिनों लोग कई उपाय कर रहे हैं। वैम्पायर फेशियल भी बीते कुछ समय से लोगों के बीच चर्चा में है।

अगर आप भी यह फेशियल करवाने का सोच रही हैं तो इसके फायदे और नुकसानों के बारे में जरूर जान लें।

वैम्पायर फेशियल एक खास तरह का ब्यूटी ट्रीटमेंट है, जिसे हमारे ही खून के जरिए किया जाता है।

दरअसल, इस ट्रीटमेंट के तहत हमारे शरीर के प्लेटलेट्स का इस्तेमाल कर प्लाज्मा निकाला जाता है। बाद में इसके इस्तेमाल से चेहरे, गले, पेट या शरीर के अन्य भागों का ट्रीटमेंट किया जाता है।

इस ट्रीटमेंट के लिए आमतौर पर हमारी बाहों से ही खून लिया जाता है और फिर एक प्रोसेस की मदद से प्लाज्मा अलग किया जाता है।

– वैम्पायर फेशियल हमारी त्वचा की बनावट को बेहतर करता है। – इस फेशियल की मदद से इन्फ्लेमेशन कम होता है। – वैम्पायर फेशियल हमारे टिशू को रिपेयर करता है। – इसे कराने से नए स्किन सेल्स को बढ़ावा मिलता है। – यह कोलेजन प्रोडक्शन को बढ़ाता है। – इस फेशियल की मदद से त्वचा टाइट और फर्म होती है। – यह ट्रीटमेंट डार्क सर्कल्स की समस्या को भी करता है।

– वैम्पायर फेशियल कराने से सूजन, खुजली, जलन जैसी समस्याएं हो सकती हैं। – इसके अलावा इस फेशियल की वजह से त्वचा पर चोट के लाल निशान पड़ सकते हैं। – वैम्पायर फेशियल से एचआईवी जैसी जानलेवा बीमारी भी हो सकती है।