एक्ट्रेस हिना खान की थर्ड स्टेज ब्रेस्ट कैंसर (Hina Khan Breast Cancer) की खबर जब से बाहर आई है तब से गूगल पर ब्रेस्टकैंसर के बारें जानकारी सर्च की जा रही है।
भारत में महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर प्रमुख कैंसर है, जो सर्वाइकल कैंसर के बाद दूसरे स्थान पर है। अगर जल्दी पता चल जाए (स्टेज I-II) यह सबसे अधिक इलाज योग्य भी है।
कैंसर किसी भी रूप में घातक है, लेकिन बात अगर ब्रेस्ट कैंसर की करें तो यह महिलाओं में होने वाला सबसे मुख्य प्रकार का कैंसर है।
रिसर्च बताती है कि ज्यादातर मामलों में ब्रेस्ट कैंसर की मुख्य वजह आनुवंशिकी के अलावा अनियमित जीवनशैली और खान-पान रही है।
अगर आप किसी तरह की हार्मोन थेरेपी ले रही हैं तो यह सुनिश्चित कर लें, वो आपके लिए किसी तरह से नुकसानदेह साबित न हो। असल में हार्मोन थेरेपी में एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टिन जैसे हार्मोन का उपयोग किया जाता है, जिससे स्तन कैंसर का खतरा बढ़ सकता है।
सेहतमंद रहने के लिए आपके आहार का संतुलित होना बेहद जरूरी है। देखा जाए तो ज्यादातर स्वास्थ्य समस्याएं गलत खान-पान के कारण ही होती हैं, कैंसर भी उनमें से एक है।
उम्र के साथ ही ब्रेस्ट कैंसर का खतरा भी बढ़ता है। ऐसे में माना जाता है कि समय पर प्रेग्नेंसी और स्तनपान कराने से महिलाओं में कैंसर का जोखिम काफी कम हो सकता है।
ब्रेस्ट, बगल और कॉलर बोन पर या उसके आस-पास गांठ, सूजन या सूजी हुई लिम्फ नोड्स पर ध्यान दें। हर गांठ कैंसर नहीं हो सकती है, लेकिन एक सिस्ट, ब्लॉक्ड मिल्क ग्लैंड, फोड़ा या फाइब्रो-एडेनोमा (चिकनी, रबड़युक्त और सौम्य गांठ जो छूने पर चलती है) हो सकती है।