ज्यादा नमक का सेवन कई बीमारियों की जड़ होता है लेकिन क्या इससे पेट का कैंसर भी हो सकता है.
जर्नल ऑफ गैस्ट्रिक कैंसर में प्रकाशित नई रिपोर्ट के मुताबिक भोजन में नमक की ज्यादा मिलावट पेट के कैंसर को न्यौता दे सकता है
शोधकर्ताओं ने करीब 5 लाख लोगों के हेल्थ डाटा का विश्लेषण कर यह नतीजा निकाला है. इस अध्ययन के बाद लोगों को सतर्क होने की जरूरत है.
शोधकर्ताओं ने 4.71 लाख लोगों का हेल्थ डाटा निकाला और उसमें यह देखा कि ज्यादा नमक खाने का कैंसर से क्या संबंध है.
शोधकर्ताओं ने बताया कि एशियन स्टडी में यह पाया गया है कि ज्यादा नमक का सेवन गैस्ट्रिक कैंसर के खतरे को बढ़ा देता है.
अब यही चीज यूरोपियन लोगों पर देखना है. जब ऐसा किया गया तो पाया कि कुल लोगों में 640 लोगों को गैस्ट्रिक कैंसर हुआ. इनमें से अधिकांश ज्यादा नमक का सेवन करते थे. हालांकि पेट में कैंसर के कई कारण जिम्मेदार होते हैं
जर्नल ऑफ अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन के मुताबिक अगर आप अपने भोजन में रोजाना एक चम्मच नमक की कटौती कर देते हैं तो इससे शरीर पर कई तरह के सकारात्मक बदलाव आ सकते हैं.