इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में लीग स्टेज के 46 मैच खत्म हो चुके हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को रविवार को खेले गए मैच में 6 विकेट से पटखनी दी।
इस तरह आरसीबी ने घर से बाहर लगातार छठा मैच जीता और आईपीएल में इतिहास रच डाला।
आईपीएल में मौजूदा सीजन में आरसीबी की टीम ने अभी तक अपने होम ग्राउंड से बाहर 6 मुकाबले खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है। अभी उसका अपने घर से बाहर एक मैच बचा हुआ है,
जो उसे लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 9 मई को लखनऊ में खेलना है। आईपीएल के एक सीजन में लीग स्टेज में होम ग्राउंड से बाहर हर एक टीम 7 मुकाबले खेलती है।
अगर आरसीबी ये मुकाबला भी जीत लेती है, तो वह लीग स्टेज में एक आईपीएल सीजन में अपने घर से बाहर सभी मुकाबले जीतने वाली पहली टीम बन जाएगी।