इंस्टाग्राम (Instagram) पर मैसेज में AI, शेड्यूल और क्रिएटिव कोलाज जैसे कई फीचर लाए गए हैं। आइए, यहां डिटेल से जानते हैं…

सबसे पहले जिस शख्स को मैसेज करना चाहते हैं, उसकी चैट ओपन करें। अब टेक्स्ट बार में कोई शब्द या वाक्य लिखें। लिखना शुरू करने के बाद टेक्स्ट बार में नीले रंग की एक पेंसिल दिखाई देगी। इस पेंसिल को क्लिक करें। 

इस पेंसिल को क्लिक करें। पेंसिल क्लिक करने के बाद Meta AI की विंडो ओपन हो जाएगी, इसमें आप अपने मैसेज को रीफ्रेज, मजेदार बनाने के साथ-साथ उसके व्याकरण आदि को भी ठीक कर सकती हैं।

इंस्टाग्राम ने कोलाज फीचर भी लॉन्च किया है। इंस्टाग्राम ने कोलाज फीचर में कई ट्रेंडिंग टेम्पलेट्स और इफेक्ट्स भी एड किए हैं। इन टेम्पलेट्स और इफेक्ट्स की मदद से आप मिनटों में कई फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर सकते हैं।

कोलाज फीचर को इस्तेमाल करने के लिए सबसे इंस्टाग्राम एप की स्क्रीन के बीच में नीचे की तरफ दिखने वाले + बटन पर क्लिक करें और रील चुनें। रील पर क्लिक करने के बाद टेम्पलेट्स पर क्लिक करें। यहां आपको कई ट्रेंडिंग टेम्पलेट्स मिल जाएंगे, जिसमें आप अपनी फोटोज और वीडियो एड कर सकते हैं।